logo-image

The Family Man के इस एक्टर ने कहा- मनोज वाजपेयी अपने आप में एक्टिंग इंस्टीट्यूट

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित 'द फैमिली मैन' (The Family Man) एक एक्शन ड्रामा है

Updated on: 30 Sep 2019, 07:10 PM

नई दिल्ली:

वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) में अभिनेता मनोज वायपेयी (Manoj Bajpai) के साथ काम कर चुके अभिनेता सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja) ने कहा कि दिग्गज अभिनेता अपने आप में ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट हैं. उन्होंने कहा, 'मनोज सर अपने आप में एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट हैं. आप सेट पर केवल उन्हें देखकर ही बहुत कुछ सीख सकते हैं. जिस तरह से सेट पर वह अपने आपको पूरी तरह से बदल देते हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं समझा नहीं सकता हूं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, देखें शानदार ट्रेलर

View this post on Instagram

Ab aise situation mein muh se gaali nikal hi jaati hai. #TheFamilyMan stream now: link in bio. @primevideoin @familymanamazon

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

इस पर विश्वास करने के लिए आपको खुद इसे देखना पड़ेगा.' सनी ने कहा, 'जो बातें मुझे सबसे ज्यादा याद हैं, वह यह कि कैसे मैं और मनोज सर सेट पर जाने से पहले सीन को लेकर चर्चा किया करते थे.' उन्होंने कहा, 'मुझ पर यदि कोई सीन नहीं भी फिल्माया जाना होता था तो भी मैं सेट पर रुकता था, ताकि उनके द्वारा किए जा रहे अभिनय की तरीकों को देख सकूं.'

यह भी पढ़ें- नीतू कपूर ने परिवार के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- Back in the groove...

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित 'द फैमिली मैन' (The Family Man) एक एक्शन ड्रामा है. यह एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी है, जिसका किरदार मनोज वायपेयी ने निभाया है. नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के खुफिया विभाग में कार्यरत कहानी का किरदार श्रीकांत तिवारी एक मध्यमवर्गीय परिवार के व्यक्ति के रूप में अपने जीवन को संतुलित करने के लिए संघर्ष करता दिखाई देता है. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है. दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों से भी इसे सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)