/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/diya-mirza-1556255935-730x454-85.jpg)
अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि अब तक उन्होंने जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें से अभिनेता मोहित रैना सबसे ज्यादा शर्मीले हैं. दीया जल्द ही आगामी वेब शो 'काफिर' में मोहित के साथ नजर आएंगी.
दीया ने एक बयान में कहा, "अब तक मैंने जितने कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें मोहित बेहद सबसे ज्यादा शर्मीले हैं. उन्हें घुलने-मिलने में 15 दिन लग गए..यहां तक कि उन्होंने उस छोटी बच्ची से भी ज्यादा समय लिया जो शो में मेरी बेटी के किरदार में है."
Kuchh sawaal, mera aur uska kal badal sakte hain. Gar insaaniyat ke haq mein sochein toh, hum sab badal sakte hain! #Kaafir, premieres 15th June, only on ZEE5 ❤️@ZEE5Premium@tarunkatial@milxind@sidpmalhotra@mohituraina@chink_ster#BhavaniIyer#PratikShah#Zee5Originalspic.twitter.com/4TSAm12qhT
— Dia Mirza (@deespeak) May 19, 2019
दीया फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता को शर्मीला होने के साथ ही शरारती भी मानती हैं. उन्होंने कहा, "कहा जाता है कि शांत रहने वाले बच्चे सबसे ज्यादा शरारती होते हैं और वह बिल्कुल वैसे ही हैं. उनके साथ काम करना बेहद मजेदार है."
शो को हिमाचल प्रदेश और मुंबई में फिल्माया गया है. सोनम नायर निर्देशित 'काफिर' 15 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होगा.