फिल्मों से दूर हो चुकी सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब बन चुकी है 'काफिर', जानिए वजह

शो को हिमाचल प्रदेश और मुंबई में फिल्माया गया है. सोनम नायर निर्देशित 'काफिर' 15 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिया मिर्जा, मनोज बाजपेई ने भारतीयों से वैश्विक जलवायु हड़ताल में भाग लेने का आग्रह किया

अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि अब तक उन्होंने जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें से अभिनेता मोहित रैना सबसे ज्यादा शर्मीले हैं. दीया जल्द ही आगामी वेब शो 'काफिर' में मोहित के साथ नजर आएंगी.

Advertisment

दीया ने एक बयान में कहा, "अब तक मैंने जितने कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें मोहित बेहद सबसे ज्यादा शर्मीले हैं. उन्हें घुलने-मिलने में 15 दिन लग गए..यहां तक कि उन्होंने उस छोटी बच्ची से भी ज्यादा समय लिया जो शो में मेरी बेटी के किरदार में है."

दीया फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता को शर्मीला होने के साथ ही शरारती भी मानती हैं. उन्होंने कहा, "कहा जाता है कि शांत रहने वाले बच्चे सबसे ज्यादा शरारती होते हैं और वह बिल्कुल वैसे ही हैं. उनके साथ काम करना बेहद मजेदार है."

शो को हिमाचल प्रदेश और मुंबई में फिल्माया गया है. सोनम नायर निर्देशित 'काफिर' 15 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित होगा.

Salman Khan web series kafir debut Actress Dia Mirza
      
Advertisment