'सास बहू' के बाद अब वेबसीरीज में नजर आएंगी साक्षी तंवर, जानिए डिटेल्स

'एम.ओ.एम..' साक्षी के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'सास बहू' के बाद अब वेबसीरीज में नजर आएंगी साक्षी तंवर, जानिए डिटेल्स

साक्षी तंवर (IANS)

अभिनेत्री साक्षी तंवर, 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कार्यक्रमों के लिए घर-घर में मशहूर हैं और अब वह बहुत जल्द ही निर्माता एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज 'एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स' में एक वैज्ञानिक के किरदार को निभाते दिखेंगी.

Advertisment

ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी. इन चार महिला वैज्ञानिकों में से एक साक्षी भी होंगी जिनके किरदार का नाम नंदिता होगा.

साक्षी ने एक बयान में कहा, "'एम.ओ.एम..' वेब सीरीज पूरी तरह से महिलाओं पर केन्द्रित है. मैं बेहद खुश हूं कि ऑल्ट बालाजी ने मुझे नंदिता हरिप्रसाद का रोल ऑफर किया जो कि आईएसए की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं."

'एम.ओ.एम..' साक्षी के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Source : IANS

Web Series M.O.M Mission Over Mars Sakshi Tanwar
      
Advertisment