/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/09/sacred-games-77.jpg)
Sacred Games
अपने बोल्ड कंटेंट और दमदार डॉयलॉग्स से लोगों की पहली पसंद बने सेक्रेड गेम्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 2.10 के इस दमदार ट्रेलर की शुरुआत बंटी से होती है. जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फोन आता है. बंटी उससे पूछता है कि भाउ कहां हो आप...
खास बात ये है कि ट्रेलर में रणवीर शौरी और कल्कि कोचलीन भी नजर आ रहे हैं. तो वहीं नवाज इस ट्रेलर में किसी जंग के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सेक्रेड गेम्स के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी भी हैं.
बता दें कि पहले सीजन में राधिका आप्टे नजर आई थीं इस सीरीज़ को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. वहीं दूसरे सीजन को नीरज घैवान डायरेक्ट करेंगे. अपने बोल्ड कंटेंट के कारण इस शो को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. लेकिन लोगों ने इसे काफी पसंद किया और बड़ी ही बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल sacred games का दूसरा सीजन इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगा.
Source : News Nation Bureau