'अ मैरिड वुमन' में समलैंगिक महिला का किरदार निभाने पर रिद्धी डोगरा ने कही ये बात

अभिनेत्री रिद्धी डोगरा का कहना है कि उनकी आगामी वेब सीरीज 'अ मैरिड वुमन' मात्र दो महिलाओं की कहानी और समलैंगिक सेक्स संबंध से कहीं ज्यादा बढ़कर है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'अ मैरिड वुमन' में समलैंगिक महिला का किरदार निभाने पर रिद्धी डोगरा ने कही ये बात

A Married Woman( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अभिनेत्री रिद्धी डोगरा का कहना है कि उनकी आगामी वेब सीरीज 'अ मैरिड वुमन' (A Married Woman) मात्र दो महिलाओं की कहानी और समलैंगिक सेक्स संबंध से कहीं ज्यादा बढ़कर है. अभिनेत्री इस तरह की प्रासंगिक कहानियों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हैं. यह वेब सीरीज मंजू कपूर की किताब 'अ मैरिड वुमन' पर आधारित है.  यह कहानी आस्था और पीपलिका की है, जिसे रिद्धि और मोनिया डोगरा निभाएंगी. आस्था दिल्ली की एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की है, जो पेशे से शिक्षक और शौकिया पेंटर है. वहीं पीपलिका का व्यक्तित्व इससे बिल्कुल उलट है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा क्यों लिया निक को डेट करने का फैसला

इस बारे में रिद्धि ने कहा, 'मैं सुनिश्चित थी कि अगर कोई इंसान ऐसा शो बनाता है, तो वह इंसान एकता कपूर ही होनी चाहिए, क्योंकि वह वास्तविक बॉस बेब हैं. सच्चे मायनों में एकता ही ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अन्य महिलाओं को पंख दिए और उन्हें यह अच्छे से पता है कि महिलाओं को कैसे सशक्त करना है. मैं सच में ऐसे कहानी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो प्रासंगिक है.' यह शो एएलटी बालाजी और जी5 की संयुक्त परियोजना है.

Source : IANS

Web Series Ridhi Dogra Same Sex Relationship Monica Dogra A Marries Woman
      
Advertisment