Advertisment

रणवीर शौरी ने इस एक्टर के कारण साइन की थी वेब सीरीज 'सनफ्लावर'

शो की कहानी एक हत्या, जो सनफ्लावर नाम की एक हाउसिंग सोसाइटी में होती है और उसके बाद होने वाली जांच के इर्द गिर्द घूमती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Ranvir Shorey

वेब सीरीज सनफ्लावर( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

आगामी वेब सीरीज 'सनफ्लावर' (Sunflower) में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का कहना है कि सुनील ग्रोवर के साथ काम करना एक रोमांचक अनुभव है. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने कहा, जब मुझे 'सनफ्लावर' का नैरेशन मिला तो मैंने पूछा कि सोनू का किरदार कौन निभा रहा है,और मुझे बताया गया कि सुनील इस रोल को निभा रहे है. तभी से मैं इस कहानी का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था.'' रणवीर ने मीडिया को बताया, यह एक मर्डर मिस्ट्री है और सुनील के साथ काम करना बहुत खुशी की बात है. वह वास्तव में एक प्रतिभाशाली अभिनेता है, जिसे सभी योग्य मौके मिल रहे हैं. उन्होंने कॉमेडी के साथ शुरूआत की, इसलिए उनकी यात्रा अलग है. लेकिन वास्तव में, सुनील एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं. ''

यह भी देखें: बचपन में ऐसी दिखती थीं सोनम कपूर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranvir Shorey (@ranvirshorey)

शो की कहानी एक हत्या, जो सनफ्लावर नाम की एक हाउसिंग सोसाइटी में होती है और उसके बाद होने वाली जांच के इर्द गिर्द घूमती है. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) शो में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हैं. सुनील सोनू के रोल में है, जो सोसाइटी में रहने वाले निवासियों में से एक है. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) इससे पहले 'रंगबाज' और 'लूटकेस' में वर्दी में दिखाई दिए हैं. उन्होंने साझा किया कि कैसे वह हर नई पुलिस भूमिका के साथ अपने प्रदर्शन के प्रति दृष्टिकोण को ताजा रखते हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के पिता को झटका, नहीं रुक सकेंगी जीवनी पर फिल्में

रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने कहा, "एक अभिनेता के रूप में मुझे लगता है कि मुझे इसे कैरिकेचर की तरह नहीं निभाना चाहिए और इसलिए मैं पेशे के आधार पर चरित्र को नहीं देखता हूं." रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने साझा किया कि जब आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो हर बार उनमें कुछ अलग होता हैं और इस तरह ये दर्शकों के लिए फ्रैश और अटरेक्टिव बन जाते है. विकास बहल द्वारा निर्देशित, वेब सीरीज में रणवीर और सुनील के साथ मुकुल चड्ढा, गिरीश कुलकर्णी, अन्नपूर्णा सोनी, दयाना एरप्पा, आशीष विद्यार्थी और शोनाली नागरानी जैसे बड़े कलाकार हैं. यह सीरीज 11 जून को जी 5 पर रिलीज हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • वेब सीरीज 'सनफ्लावर' में नजर आएंगे रणवीर शौरी
  • रणवीर शो में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं
  • सीरीज में सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे
web series sunflower ranvir shorey
Advertisment
Advertisment
Advertisment