Advertisment

'रंगबाज फिरसे' को लेकर जिम्मी शेरगिल ने कहा- शो के अंतिम 20 मिनट में आप रोएंगे

जिमी शेरगिल पॉलिटिकल एक्शन थ्रिल सीरीज 'रंगबाज फिरसे' के माध्यम से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
New Update
'रंगबाज फिरसे' को लेकर जिम्मी शेरगिल ने कहा- शो के अंतिम 20 मिनट में आप रोएंगे

Jimmy Sheirgill( Photo Credit : Film Image)

Advertisment

अभिनेता जिमी शेरगिल पॉलिटिकल एक्शन थ्रिल सीरीज 'रंगबाज फिरसे' के माध्यम से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भावना इस शो की खासियत है. कार्यक्रम के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिमी ने कहा, "शो राजस्थान की कहानी है. इसलिए हमें सही माहौल और क्षेत्रीय भाषा सीखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी."

इस मौके पर उनके साथ सह कलाकार शरद केलकर, स्पृहा जोशी, सुशांत सिंह, हर्ष छाया और निर्देशक सचिन पाठक और लेखक सिद्धार्थ मिश्रा शामिल रहे.

उन्होंने कहा, "एक्शन के अलावा, भावना इस शो की खासियत है. मैं शर्त लगा कर कह सकता हूं कि शो के अंतिम 20 मिनट में आप रोएंगे नहीं तो मैं सब छोड़ने के लिए तैयार हूं. मैं खुश हूं कि शो ऐसे खत्म होता है."

Source : IANS

Jimmy Shergill Jimmy Shergil Rangbaz
Advertisment
Advertisment
Advertisment