Posham Pa एक्ट्रेस रागिनी खन्ना रखती हैं खुद के साथ ही कॉम्पटीशन

साल 2008 में 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रागिनी ने धारावाहिक 'ससुराल गेंदा फूल' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई

साल 2008 में 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रागिनी ने धारावाहिक 'ससुराल गेंदा फूल' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Posham Pa एक्ट्रेस रागिनी खन्ना रखती हैं खुद के साथ ही कॉम्पटीशन

रागिनी खन्ना (फोटो- @raginikhanna Instagram)

हालिया डिजिटल फिल्म 'पोशम पा' (Posham Pa) में अपनी बेहतर अदायगी के लिए सराहना बटोर रहीं अभिनेत्री रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) का कहना है कि उनकी प्रमुख प्राथमिकता उनके कौशल और अभिनय को पिछले काम के मुकाबले बेहतर बनाना है. इसलिए वह अपने काम का आंकलन निरंतर करती रहती हैं.

Advertisment

राहिनी ने मीडिया से कहा, 'मैं निरंतर अपने काम का आंकलन करती रहती हूं और जब प्रतियोगिता की बात आती है, तो मैं सिर्फ खुद के साथ प्रतिस्पर्धा करती हूं. शायद इसीलिए मैंने खुद को कम्फर्ट जोन तक सीमित करने के बजाय, अपने काम को एक अलग दिशा में ले जाने में कामयाबी हासिल की है.'

यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने खोला राज, बताया कैसे मिला उन्हें नेशनल अवार्ड

साल 2008 में 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रागिनी ने धारावाहिक 'ससुराल गेंदा फूल' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. इसके बाद वह कई खेल आधारित शो और फिल्म 'गुड़गांव' में नजर आई. रागिनी ने कहा, 'मुझे पता है कि मुझे अपने आखिरी काम से बेहतर करना है, क्योंकि यही श्रेष्ठता तक पहुंचने का रास्ता है. अब 'गुड़गांव' में मैंने जो काम किया, वह 'पॉशम पा' में मेरे काम से बिल्कुल अलग था, तो ऐसे में मैं कोशिश करती हूं कि जो काम मैंने पहले किया है, उससे कुछ हटके करूं.'

यह भी पढ़ें- क्या सलमान खान साल 2020 की ईद पर रिलीज करेंगे 'दबंग 3'?

उनकी नई फिल्म 'पोशम पा' में माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी ने तीन हत्यारों की भूमिका निभाई है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में शिवानी रघुवंशी और इमाद शाह भी हैं और यह ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर उपलब्ध है.

Source : आईएएनएस

Web Series Ragini Khanna Posham Pa netflix
Advertisment