/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/04/aditya-45.jpg)
आदित्य रावल( Photo Credit : फोटो- @aditya___rawal Instagarm)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के बेटे आदित्य (Aditya) जी5 ऑरिजनल फिल्म 'बमफाड़' (Bamfaad) से धमाकेदार डेब्यू करने वाले हैं. फिल्मकार रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म से 'अर्जुन रेड्डी' स्टार शालिनी पांडे (Shalini Pandey) भी ओटीटी डेब्यू करेंगी. हाल ही में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा, 'जहां दिल लगाना नहीं आसान, वहां आशिकी होगी.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में 'रामायण' ने टीवी के परदे पर मचाया तहलका
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने पोस्ट से यह भी बताया कि फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं आदित्य रावल जो नासिर जमाल का किरदार निभाएंगे, वहीं शालिनी पांडे का किरदार नीलम का होगा.
यह भी पढ़ें: वेब सीरीज 'ट्रांसपेरेंसी..' में दिखेगी इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कहानी
View this post on InstagramFresh out of the oven. Photo: @rahuljhangiani Stylist: @sheefajgilani Hair and Makeup: @myrrajainmua
A post shared by Aditya Rawal (@aditya___rawal) on
इस बारे में आदित्य ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे ऐसी रोमांचक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला. हालांकि फिल्म की प्रेरक शक्ति प्रेम कहानी है, लेकिन इसकी कई और परतें हैं. मैं इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं और नसीर जमाल का किरदार निभाकर अपनी यात्रा शुरू करने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह, एक ऐसा चरित्र है, जिसे पढ़ते ही मैं इसकी तरह आकर्षित हो गया. मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म को जी 5 पर बड़े पैमाने पर देखेंगे. मैं उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं.' अनुराग कश्यप द्वारा प्रस्तुत, जुनून, दोस्ती, विश्वासघात और प्यार पर आधारित फिल्म 10 अप्रैल को लाइव होगी.
Source : IANS/News Nation Bureau