logo-image

लॉकडाउन में पंकज त्रिपाठी ने फैंस से जुड़ने का खोजा नया तरीका, फेसबुक पर शुरू की सीरीज

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने फेसबुक पेज पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें वह अपने अनुभवों से स्लाइस-ऑफ-लाइफ कहानियां सुना रहे हैं

Updated on: 25 Apr 2020, 12:22 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन (Corona Virus) के दौरान प्रशंसकों से बातचीत करने का एक दिलचस्प तरीका खोजा है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने फेसबुक पेज पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें वह अपने अनुभवों से स्लाइस-ऑफ-लाइफ कहानियां सुना रहे हैं, जिसकी वजह से जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल गया. उन्होंने अपने शुरुआती सालों के बारे में बताया.

उनके द्वारा सुनाई गई कहानियों में से एक में अभिनेता ने बताया कि कैसे ट्रेन और उसकी आवाज उनकी बचपन की यादों को ताजा करती है. पंकज ने कहा, 'मैंने इसे स्क्रिप्ट के साथ शुरू नहीं किया था. यह एक संवादी सीरीज है जहां मैं अपने प्रशंसकों से उन चीजों के बारे में बात करता हूं जो मेरे लिए मायने रखती हैं.'

यह भी पढ़ें: महाभारत के अर्जुन-कृष्ण और द्रौपदी आजकल क्‍या कर रहे, आपको पता है?

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) on

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) on

उन्होंने आगे कहा, 'घर में लॉकडाउन हुए, इस कठिन समय के खत्म होने की प्रतीक्षा में लोगों को याद दिलाना चाहिए, कि उनकी कुछ प्राथमिकताएं झूठ हैं.' बता दें हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' (Extraction) रिलीज हुई है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी हैं. लोगों को यह एक्शन पैक्ड फिल्म काफी पसंद आ रही है. हालांकि फिल्म में पंकज का किरदार बहुत छोटा है.