Panchayat 3: सचिव जी बनकर लौटे जीतेंद्र कुमार...चुनाव से पहले फुलेरा में निकली बंदूकें, देखें मजेदार ट्रेलर

Panchayat Web Series: प्राइम वीडियो की सबसे हिट वेब सीरीज पंचायत अपने तीसरे सीजन के साथ हाजिर है. फिलहाल, पंचायत 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Panchayat Web Series: प्राइम वीडियो की सबसे हिट वेब सीरीज पंचायत अपने तीसरे सीजन के साथ हाजिर है. फिलहाल, पंचायत 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
panchayat 3

panchayat 3( Photo Credit : social media)

Panchayat 3 Trailer: ओटीटी पर आप सभी की फेवरेट सीरीज 'पंचायत का तीसरा सीजन' (Panchayat Season 3) आखिरकार आने वाला है. इस सीरीज ने देसी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लंबे समय से लोग इसके लेटेस्ट सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फाइनली 'पंचायत सीज़न 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस बार पंचायत में जबरदस्त धमाल मचने वाला है. फुलेरा में पुराने सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी वापस लौट चुके हैं.  यह हंसी, रोमांस, राजनीति और ग्रामीण जीवन से भरा हुआ है. सीरीज में एक बार फिर नीना गुप्ता, जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय अहम रोल में नजर आएंगे. 

Advertisment

जीतेंद्र कुमार की हुई वापसी
पंचायत प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर और हिट सीरीज रही है. द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, यह सीरीज दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी है. इसे चंदन कुमार ने लिखा है. ट्रेलर में जितेंद्र कुमार सचिव जी के रोल में वापस लौट आए हैं. वहीं प्रधान नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं. सीरीज में फुलेरा गांव की कहानी आगे बढ़ती नजर आ रही है. 

कैसी होगी तीसरे सीजन में कहानी
दो मिनट से अधिक लंबी क्लिप में फुलेरा के निवासियों को राजनीति की दुनिया, शासन करने की प्रतिद्वंद्विता और प्रेम के मामलों में गहराई से उतरते हुए दिखाया गया है. उम्मीद है इस बार सीरीज में दबरदस्त धमाल और मसाला होगा. तीसरा सीज़न वहीं से शुरू होता है, जिसमें ट्रेलर दिखाता है कि अभिषेक कहीं नहीं जा रहे हैं. फुलेरा के साथ उनका प्रेम-नफरत का रिश्ता जारी है. ट्रेलर में वह कहते हैं, “अच्छा भला इस्तीफा दे चुका था, वापस आ गया इस गांव में.”

28 मई को रिलीज होगी पंचायत
इस सीजन में हम देखेंगे अभिषेक फुलेरा गांव के लोकल पॉलिटिक्स से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण 'प्रधान' के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. कहानी भूषण (दुर्गेश द्वारा अभिनीत) द्वारा प्रधान मंजू देवी (नीना गुप्ता द्वारा अभिनीत) को उखाड़ फेंकने की शपथ लेने के साथ ग्रामीणों के बीच बढ़ती दुश्मनी पर केंद्रित है. तीसरे सीज़न का प्रीमियर 28 मई को भारत में प्राइम वीडियो पर होगा.

Source : News Nation Bureau

Panchayat Season 3 Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज जीतेंद्र कुमार Jitendra Kumar Neena Gupta Sachiv ji Panchayat 3 पंचायत 3 Bollywood News नीना गुप्ता
Advertisment