13 लोगों ने मिलकर बेरहमी से की बाॅस की हत्या, कातिलों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी हुई पस्त, ओटीटी पर देखें ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म

Mystery Thriller Film On OTT: अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के शौकिन हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसकी कहानी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-25T131845.702

मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है ये फिल्म

Mystery Thriller Film On OTT : ओटीटी पर कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक से लेकर क्राइम थ्रिलर तक, हर जॉनर कि फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं. हालांकि OTT दर्शकों के बीच इन दिनों क्राइम थ्रिल बेस्ड फिल्मों और शोज का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इस तरह के ओटीटी शोज देखना पसंद करते हैं तो आपके एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसकी कहानी नेक्स्ट लेवल की है. खास बात है कि पहले मिनट से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. 

Advertisment

मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है ये फिल्म

ओटीटी पर मौजूद साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलम' एक धांसू मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक शख्स को 13 लोग मिलकर पूरी प्लानिंग से मौत की नींद सुला देते हैं. वहीं  एक घंटे बाद फिल्म की पूरी कहानी पलट जाती है. आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 7 से ज्यादा है. इस फिल्म में रंजीत सजीव, श्रीकांत मुरली, सिद्दीकी, कार्तिक शंकर और अन्य सितारे अहम किरदारों में हैं. फिल्म की कहानी एक हाई प्रोफाइल मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर आपने एक बार फिल्म को देखना शुरू किया तो क्लाइमैक्स तक उठने का मन नहीं करेगा.

13 लोग मिलकर करते हैं बॉस का खून

मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एक हत्या से शुरू होती है और फिर फिल्म में एक से एक ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं. फिल्म के आखिर में चौंकाने वाला खुलासा होता है, जिसका आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.  गोलम' फिल्म में देखने को मिलता है कि एक आईटी ऑफिस है, जहां 15 के आसपास लोग काम करते हैं. एक दिन बॉस ऑफिस आता है और कुछ देर बाद वह वॉशरूम चला जाता है, लेकिन वह फिर बाहर नहीं आता है. जब बहुत देर तक बॉस वॉशरूम से बाहर नहीं निकलता, तो सभी कर्मचारी परेशान हो जाते हैं. 

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

कुछ देर बाद किसी तरह से वॉशरूम का गेट बाहर से ओपन किया जाता है, तो अंदर बॉस की डेड बॉडी फ्लोर पर पड़ी मिलती है और फिर यहीं से फिल्म की असली कहानी शुरुआत होती है. इसके बाद रंजीत सजीव जो कि इस फिल्म में एएसपी संदीप कृष्णा के किरदार में हैं, वो इस केस की गुत्थी सुलझाते है. वैसे तो एएसपी दिमाग से बहुत शार्प है और हर केस को चुटकियों में सॉल्व कर लेता है. लेकिन इस केस में वह उलझ जाता है. हालांकि, बारीकी से जांच के बाद उसे पता चल ही जाता है कि मर्डर कैसे हुआ और कातिल कौन-कौन हैं. इसके बाद जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, तो हैरान कर देने वाले खुलासे होते हैं. फिल्म में एक से एक ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, जो दिमाग हिलाकर रख देते हैं. आखिर में ऐसा खुलासा होता है, जिसका आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में मौजूद है.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल-अथिया शेट्टी से लेकर विराट-अनुष्का तक, इन स्टार कपल्स की पहली संतान हैं बेटियां, रखे हैं बेहद यूनिक नेम्स

Entertainment News in Hindi latest entertainment news golam on amazon prime video golam on ott malayalam thriller film golam ott webseries Mystry Thriller Film crime thriller Action Thriller Film Mystery Thriller Film On OTT
      
Advertisment