Mirzapur 2: 'मिर्जापुर 2' के इन धांसू डायलॉग्स ने लोगों पर चलाया जादू

कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), और मुन्ना भैया (दिव्येंदु) इन सभी किरदारों से सजी इस सीरीज ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है

कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), और मुन्ना भैया (दिव्येंदु) इन सभी किरदारों से सजी इस सीरीज ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mirzapur 2

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' के बेस्ट डायलॉग( Photo Credit : फोटो- @primevideoin Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज रिलीज हो चुकी है. कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), और मुन्ना भैया (दिव्येंदु) इन सभी किरदारों से सजी इस सीरीज ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. सीरीज में कालीन भैया का भौकाल और गुड्डू के तेवर सभी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं इस सीरीज के कुछ डायलॉग भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. हम आपके लिए इस सीरीज के कुछ बेहतरीन डायलॉग लेकर आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने आमिर खान को किया टारगेट, Tweet कर कही ये बात

1- कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे.

2- बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गए.

3- दिखाते समय कॉन्फिडेंस हो तो पब्लिक पूछते नहीं कि फाइल में क्या है.

4- जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है. राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं गद्दी पर बैठने के लिए.4

5- शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज.

6- औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है.

7- शादीशुदा मर्द को अपनी स्त्री से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है.

यह भी पढ़ें: BB 14 : इन-हाउस वोटिंग में बाहर हुए शहजाद देओल ने एलिमिनेशन पर उठाया सवाल

'मिर्जापुर' की पहली सीरीज के डायलॉग्स भी फैन्स को काफी पसंद आए थे.  ऐसे में वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के रिलीज होते ही उसके कई डायलॉग्स इंटरनेट पर छा गए हैं. सीरीज के ट्रेलर के बाद से दर्शकों को ये बात तो समझ आ गई थी कि कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलने वाले हैं. इस बार की सीरीज में कट्टा, तमंचा, गोला, बारूद सब पहले वाले के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Ali Fazal mirzapur 2 Mirzapur 2 dialogues
      
Advertisment