Lust Stories 2 Trailer Release: लव-लस्ट के बीच फंसी काजोल-तमन्ना, नीना गुप्ता दे रहीं ऐसी सलाह

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ फाइनली लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया. इस ट्रेलर में काजोल और तमन्ना भाटिया (Tamanna bhatia) अपनी लव लाइफ में उलझीं हुई नजर आ रही हैं, वहीं दू

author-image
Garima Sharma
New Update
lust story 2

Lust Stories two( Photo Credit : File Photo)

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ फाइनली लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया. इस ट्रेलर में काजोल और तमन्ना भाटिया (Tamanna bhatia) अपनी लव लाइफ में उलझीं हुई नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर नीना गुप्ता (Neena Gupta) ऐसे लोगों को हैरान करने वाली सलाह देती दिख रहीं हैं. जल्द ही ये वेब सीरीज ओटीटी पर लोगों को एंटरटेन करेंगी. इस सीरीज में चार डायरेक्टर अपनी-अपनी कहानियों से लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले ये कपल पर्दे पर कभी नजर नहीं आई थे. इस सीरीज में पहली बार लोगों को कुमुद मिश्रा-काजोल, मृणाल ठाकुर-अंगद बेदी और तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

सीरीज में दिलचस्प डायलॉग और इंटीमेट सीन्स हैं

इससे पहले ये कपल पर्दे पर कभी नजर नहीं आई थे. इस सीरीज में पहली बार लोगों को कुमुद मिश्रा-काजोल, मृणाल ठाकुर-अंगद बेदी और तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा की जोड़ी देखने को मिलेगी. वेब सीरीज को चार डायरेक्टर्स, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित रविंद्रनाथ शर्मा और सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी- अपनी कहानियों को दिखाने की कोशिश की है. सीरीज में दिलचस्प डायलॉग और इंटीमेट सीन्स हैं, जो सीरीज के रिलीज को और अधिक चर्चा और एक्साइटमेंट से जोड़ती हैं. 

कहानी भी लव, सेक्स और धोखा को दिखाएगा

लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर में नीना गुप्ता माउंट फ़ूजी का जैसे शब्द का इस्तमाल करते दिखीं वो कहती हैं. इंसान के शरीर में माउंट फ़ूजी जैसी ज्वाला होती है, जब वह विस्फोट होती है, तो परम आनंद का अनुभव होता है. 'लस्ट स्टोरीज 2' की कहानी भी लव, सेक्स और धोखा को दिखाएगा. 

यह भी पढ़ें- Pasoori Remake: सुपरहिट पाकिस्तानी गाने 'पसूरी' का बनेगा हिंदी रीमेक, क्या आप हैं तैयार

'लस्ट और लव' को सामान्य दिखाना चाहते थे डायरेक्टर

ऑफिशियल स्टेटमेंट में एक्टर और डायरेक्टर कोंकणा ने कहा कि उन्हें एक औरत को अपने जीवन को कंट्रोलिंग वे में दिखाना बिल्कुल जान डालनेवाला लगता है. बाल्की ने कहा कि वह 'लस्ट और लव' दोनों को सामान्य दिखाना चाहते हैं, इसलिए वह "लस्ट स्टोरी" बनाना चाहते हैं. जिसे एक परिवार एक साथ देख सके. 

पहले पार्ट से भी ज्यादा मजेदार है लस्ट स्टोरीज 2'

'लस्ट स्टोरीज 2' पहले पार्ट से भी ज्यादा मजेदार और एट्रेक्टिव लगती है. या कम से कम ट्रेलर तो यही इशारा करता है. सीरीज का प्रीमियर 29 जून को नेटफ्लिक्स पर हो रहा है. इसे आशी दुआ और रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. 

Source : News Nation Bureau

Lust Stories 2 release date Lust Stories 2 on Netflix Lust Stories 2 trailer review Lust Stories 2 trailer Lust Stories 2 trailer reaction Lust Stories 2 cast
      
Advertisment