'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता को मिली नेटफ्लिक्स की फिल्म

फिल्म के निर्देशक नीरज उडवानी हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखता है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता को मिली नेटफ्लिक्स की फिल्म

अभिनेत्री निकिता दत्ता को उनकी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म मिली है जिसका नाम 'मस्का' है और इसमें उनके साथ अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी हैं. निकिता ने कहा, "नेटफ्लिक्स की 'मस्का' का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. इसमें कई सारे प्रतिभाशाली कलाकार हैं.

Advertisment

मनीषा कोइराला हमारे साथ हैं और उनके साथ हर दिन सीखने का एक महान अनुभव रहा है. मुझे इस परियोजना का इंतजार है जो आपको विभिन्न व्यक्तियों के साथ भावनाओं के भंवर में लेकर जाता है."

फिल्म के निर्देशक नीरज उडवानी हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखता है, लेकिन जब उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है तो उसे सपने और भ्रम के बीच का अंतर पता चलता है एवं वह जिंदगी के उद्देश्य को बखूबी समझ पाता है.

यह भी पढ़ें: करण जौहर की वजह से हो रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स ट्रोल, लगा ड्रग्स लेने का आरोप

निकिता ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' में जिया के किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा. निकिता टेलीविजन शो 'एक दूजे के वास्ते' और 'हासिल' में अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं.

Source : IANS

Netflix movie actress nikita dutta film kabir singh Kabir Singh
      
Advertisment