सेना पर शाहरुख संग बनाना चाहता था फिल्म : कबीर खान

फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि वह भारतीय सेना पर अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे.

फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि वह भारतीय सेना पर अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
सेना पर शाहरुख संग बनाना चाहता था फिल्म : कबीर खान

कबीर खान ला रहे आईएनए पर वेब सीरीज.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि वह भारतीय सेना पर अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज को लेकर कमर कस रहे हैं. उनकी आगामी सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी : आजादी के लिए' नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज व भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) पर आधारित है. इसी पर बात करते हुए कबीर ने कहा कि सीरीज के वाइस ओवर के लिए शाहरुख खान ने एक भी रुपये नहीं लिए हैं.

Advertisment

अपनी सीरीज के प्रमुख अभिनेताओं सनी कौशल और शरवरी वाघ के साथ इसका प्रचार करते हुए कबीर ने कहा, 'सीरीज में शाहरुख ने बहुत ही विनम्रता से आवाज दी है. यह सत्य घटना पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक एपिसोड से पहले कुछ मिनट का परिचय रियल फुटेज के साथ दिया गया है. जहां पर शाहरुख ने आवाज दी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब यह एक फिल्म की कहानी थी, तब भी मैंने शाहरुख से इस बारे में बात की थी. उस वक्त मैं चाहता था कि शाहरुख यह फिल्म करें. हमने इस बाबत कुछ बैठकें भी कीं, लेकिन यह बन नहीं पाई.'

Source : News State

kabir khan shahrukh khan army webseries
      
Advertisment