जैकलीन की 'मिसेज सीरियल किलर' में नहीं होगी ये सारी चीजें, आप भी करेंगे मिस

इसके अलावा जैकलीन, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जैकलीन की 'मिसेज सीरियल किलर' में नहीं होगी ये सारी चीजें, आप भी करेंगे मिस

फराह खान की फिल्में यूं तो नाच-गाने से भरपूर रही हैं, लेकिन उनकी नई फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में न नाच वाला कोई दृश्य है, न कोई गाना है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिस मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisment

'मिसेज सीरियल किलर' की कहानी फराह के पति शिरीष कुंदर ने लिखी है और उन्होंने ही निर्देशन भी किया है. इसे इस साल के आखिर में नेटफ्लिक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फिल्म को डिजिटल दुनिया में जैकलीन और फराह का जोरदार धावा माना जाएगा.

जैकलीन ने इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभाया है? यह पूछे जने पर फराह ने कहा, "जैकलीन ने एक अलग किस्म की लड़की का किरदार निभाया है. अभी इतना ही कहूंगी कि ऐसा किरदार उसने इससे पहले कभी नहीं निभाया है."

अपने जीवन का 54वां वसंत देख चुकीं फिल्म निर्माता ने कहा, "इस फिल्म में न कोई नाच है और न गाना. लोग बिल्कुल अलग तरह की फिल्म देखेंगे." इसके अलावा जैकलीन, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी.

no dance Jacqueline Fernandez no song Mrs Serial Killer
      
Advertisment