बोटॉक्स लगाने की सलाह पर भड़कीं मिनी माथुर, लगाई शख्स की क्लास

'माइंड द मल्होत्रा' इजरायली कॉमेडी शो 'ला फामिग्लिया' पर आधारित है, जिसमें एक आम उपनगरीय परिवार की कहानी दिखाई गई है.

'माइंड द मल्होत्रा' इजरायली कॉमेडी शो 'ला फामिग्लिया' पर आधारित है, जिसमें एक आम उपनगरीय परिवार की कहानी दिखाई गई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बोटॉक्स लगाने की सलाह पर भड़कीं मिनी माथुर, लगाई शख्स की क्लास

मिनी माथुर (इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री मिनी माथुर ने सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा उन्हें बोटॉक्स कराने की नसीहत देने पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. ट्रोलर ने एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले मिनी के वेब शो 'माइंड द मल्होत्रा' पर कमेंट किया था.

Advertisment

उसने लिखा, "हर जोड़ी की कहानी, 'माइंड द मल्होत्रा' शानदार सीरीज, पूरी तरह मजेदार. मिनी माथुर, साइरस साहुकार, डेंजिल स्मिथ प्रशंसनीय.. मिस मिनी माथुर, अब आपके लिए बोटॉक्स का वक्त हो गया है."

मिनी ने इसके जवाब में लिखा, "शुक्रिया..और नहीं, मैं बोटॉक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगी. यह वक्त है कि दुनिया इस तथ्य को अपना ले कि महिला की उम्र बढ़ती है, उनकी प्रतिभा कम नहीं होती. खुश हो जाएं कि 40 साल की उम्र वाली महिलाओं के लिए ऐसे मुख्य किरदार लिखे जा रहे हैं. क्या आप चाहेंगे कि 20 साल की उम्र वाली युवती 40 साल की शेफाली का किरदार निभाए."

'माइंड द मल्होत्रा' इजरायली कॉमेडी शो 'ला फामिग्लिया' पर आधारित है, जिसमें एक आम उपनगरीय परिवार की कहानी दिखाई गई है.

Mini Mathur Troll Botox hits Mind The Malhotras
      
Advertisment