Advertisment

Commander Karan Saxena Trailer: खतरनाक एक्शन और स्टंट से भरपूर है गुरमीत चौधरी की सीरीज, OTT पर राज करने को तैयार है एक्टर

गुरमीत चौधरी की अपकमिंग सीरीज कमांडर करण सक्सेना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में एक्टर कमांडर करण सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने देश को आतंकवादी हमलों से बचाने में अपना फर्ज निभाया था.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Commander Karan Saxena Trailer

Commander Karan Saxena Trailer( Photo Credit : File photo)

Advertisment

Commander Karan Saxena Trailer: मशहूर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उनके फैंस और दर्शक उनकी एक्टिंग स्किल्स से वाकिफ हैं. अब एक्टर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने कमांडर करण सक्सेना का किरदार निभाया है. शुक्रवार को उनकी अपकमिंग सीरीज कमांडर करण सक्सेना का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में गुरमीत रॉ एजेंट की भूमिका में धमाल मचा रहे हैं. कमांडर करण सक्सेना सीरीज में इकबाल खान भी अहम भूमिका में हैं. 

ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस 

कमांडर करण सक्सेना सीरीज में इकबाल खान भी अहम भूमिका में हैं. 'कमांडर करण सक्सेना' की कहानी देश को आतंकवाद से बचाने की है. सीरीज में भारत पर हुए कुछ आतंकी हमलों को भी दिखाया गया है. कमांडर करण सक्सेना' के ट्रेलर में गुरमीत और इकबाल के बीच संघर्ष को बेहद रोमांचक दिखाया गया है, ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं. गुरमीत की वेब सीरीज की शुरुआत एक्टर के किरदार करण सक्सेना से होती है, जो एक निडर ऑफिसर होता है, यह कमांडर देशभक्ति के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहता है.

Source : News Nation Bureau

gurmeet choudhary actor gurmeet choudhary Gurmeet Choudhary web series Commander Karan Saxena Trailer
Advertisment
Advertisment
Advertisment