Gullak Season 4 Review: हर एक परिवार की कहानी है गुल्लक, मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉस

गुल्लक का सीजन 4 सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दिया गया है. चलिए जानते हैं कि आखिर गुल्लक का चौथा सीजन दर्शकों को कैसा लगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Gullak Season 4

Gullak Season 4 ( Photo Credit : Social Media)

Gullak Season 4 Review: इन दिनों ओटीटी पर TVF का सीजन चल रहा है. टीवीएफ ने अबतक जितनी भी सीरीज बनाईं हैं, सभी मजेदार रही हैं.इन दिनों पहले पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) रिलीज हुई और अब कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) आने वाली है. वहीं,  गुल्लक का सीजन 4 (Gullak) भी आ गया है. गुल्लक के सभी एपिसोड शुक्रवार आधी रात यानी 12 बजे से ही रिलीज कर दिए गए हैं. वहीं शो के आते ही इसके रिव्यू भी सामने आने लगे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर गुल्लक का चौथा सीजन दर्शकों को कैसा लगा.

Advertisment

गुल्लक 4 की क्या है कहानी ?

नए सीजन की कहानी की बात करें तो इस बार मिश्रा परिवार में पेरेंटहुड और एडल्टहुड की लड़ाई को दिखाया गया है. संतोष, शांति और अन्नू, अमन को वापस पटरी पर लाने का फैसला करते हैं. वहीं, मिश्रा परिवार के बड़े लड़के, अन्नू मिश्रा अब अपनी जिम्मेदारी समझने लगे हैं और एक दवा कंपनी में एम.आर. बन चुके हैं.  'गुल्लक 4' के एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे  घर का बड़ा बेटा अपने पिता की जिम्मेदरियों को समझने लगा है. घर के निर्माण पर 'कारण बताओ नोटिस' का बाण चलने से शुरू हुआ 'गुल्लक 4', चोरी-और छिनैती के बारीक अंतर से गुजरता है. पिछले तीन सीजन की तरह इस बार भी ये शो आपको बेहद पसंद आएगा. शो देखने में आपके बेहद मजा आएगा, अगर एक बार देखना शुरू करेंगे तो अंत करके ही छोड़ंगे. लेकिन अंत में 'थोड़ा और'की चाहत में छोड़ जाएगा. 

गुल्लक 4 की स्टारकास्ट

श्रेयांश पांडे द्वारा निर्मित और निर्देशित शो गुल्लक की कहानी संतोष मिश्रा, शांति मिश्रा और उनके दोनों बेटों अन्नू उर्फ ​​आनंद मिश्रा और अमन मिश्रा यानि मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. गुल्लक में संतोष मिश्रा की भूमिका जमील खान निभा रहे हैं, जबकि शांति मिश्रा उर्फ ​​अन्नू की मम्मी गीतांजलि कुलकर्णी बनी हैं. हीं वैभव राज गुप्ता मिश्रा परिवार के बड़े बेटे अन्नू की भूमिका निभा रहे हैं और अमन मिश्रा की भूमिका हर्ष मायर ने निभाई. बता दें, गुल्लक के सभी पांचों एपिसोड सोनी लिव (Sony Liv) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं, जो 7 जून 2024 की रात से प्रीमियर हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Web Series Neharika Sharma Vaibhav Raj Gupta Sony LIV" OTT मनोरंजन खबरें Harsh Mayar Entertainment News Gullak Season 4 Review Gullak Season 4 Jameel Khan
      
Advertisment