सेक्स सीन और बोल्डनेस से भरपूर है 'गंदी बात 3' का ट्रेलर

अगर गंदी बात के इस सीजन के ट्रेलर की बात करे तो 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में सेक्सी और न्यूड सीन के अलावा गालियों की भी भरमार है.

अगर गंदी बात के इस सीजन के ट्रेलर की बात करे तो 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में सेक्सी और न्यूड सीन के अलावा गालियों की भी भरमार है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
file photo

गंदी बात सीजन 3( Photo Credit : (फाइल फोटो))

इन दिनों वेब सीरीज का दौर है. एक के बाद एक करके कई वेब सीरीज रिलीज हो रहे हैं. जिनमें इनदिनों एकता कपूर की बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात (Gandii Baat) काफी चर्चा में है. अब गंदी बात का तीसरा सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस बार गंदी बात सीजन 3 पहले से भी ज्यादा बोल्ड होगा. जिसमें लेस्बियन रोमांस सेक्स सीन भी भरे होंगे. गंदी बात सीजन 3 इस साल 27 जुलाई को रिलीज होगा.

Advertisment

बता दें कि गंदी बात के पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था. अगर गंदी बात के इस सीजन के ट्रेलर की बात करे तो 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में सेक्सी और न्यूड सीन के अलावा गालियों की भी भरमार है.

यह भी पढ़ें: भांजे आहिल के स्टंट पर हवा में उछले सलमान खान, यहां देखें Viral Video

इस ट्रेलर में लेस्बियन, लड़की लड़की के बीच भी सेक्स सीन्स और सेमी न्यूड सीन्स फिलमाए गए हैं.गंदी बात के इस ट्रेलर में कई बोल्ड डॉयलॉग्स भी हैं. जैसे- सम्भोग तन से तन का नहीं मन से मन का होता है..

Source : News Nation Bureau

Gandii Baat 3 gandii baat trailer gandii baat 3 trailer bold and sexy
Advertisment