एकता कपूर की 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल 5' का ऐलान, नहीं आएगा चौथा सीजन, इस एक्टर को किया डेडिकेट

एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पांचवे सीजन का किया ऐलान. तीसरे के बाद अब सीधे आएगा पांचवा सीजन, चलिए जानते हैं इसकी वजह...

एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पांचवे सीजन का किया ऐलान. तीसरे के बाद अब सीधे आएगा पांचवा सीजन, चलिए जानते हैं इसकी वजह...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Broken But Beautiful 5

Broken But Beautiful 5 ( Photo Credit : Social Media)

Broken But Beautiful 5 Announcement: टीवी की दुनिया की फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) सिरियल, फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी बनाती हैं. उनकी पॉपुलर वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful) को ओटीटी पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है. इस शो के  पहले और दूसरे सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी को देखा गया था. वहीं तीसरे सीजन में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी नजर आए थे. वहीं अब एकता ने इसके 5वें सीजन का ऐलान कर दिया है. हां जी चौथे नहीं 5वें तो आखिर चौथे सीजन कहां गया. चलिए जानते हैं क्या है मामला...?

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का चौथा सीजन?

Advertisment

एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के अगले सीजन सीजन की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर की है. सिद्धार्थ की यादें को बनाए रखने के लिए एकता ने शो का चौथा सीजन स्किप कर दिया है. इसका मतलब ये की तीसरे सीजन के बाद अब चौथा सीजन आएगा. दरअसल,  इसके चौथे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और सोनिया (Sonia) की ही लव स्टोरी आगे बढ़ने वाली थी, लेकिन अब एकता ने बताया कि वो सीधे पांचवा सीजन बनाएंगी. 

एकता ने पोस्ट में क्या लिखा?

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर  ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful Season 5) का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये पोस्ट कल करना था! देर आए दुरुस्त आए! मेरा ये साल प्यार और लव स्टोरी से शुरू हो रहा है! जैसे ही मैंने प्यार, लालसा, खोने और घाव भरने की कहानी लिखनी शुरू की तो मेरे मन में सवाल उठे कि सीजन चार क्यों नहीं.सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद उनकी याद में चौथा सीजन नहीं होगा. कुछ लव स्टोरीज खत्म नहीं होतीं, वे आगे बढ़ती हैं. अब एक और प्रेम कहानी, एक और सीजन लिख रही हूं.'

पांचवे सीजन की कास्टिंग

एकता कपूर के पोस्ट पर अब फैंस उनसे पांचवे सीजन में कास्ट को लेकर कमेंट कर रहे हैं. जैसे पहले और दूसरे सीजन में  विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी थे और तीसरे में इनका कैमियो भी था. ऐसा में कई लोग इन दोनों को ही पांचवें सीजन में देखने की मांग कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर लोग कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी को कास्ट करने की भी मांग कर रहे हैं. बता दें, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल आप ऑल्ट बालाजी एप और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan मीडिया को नहीं देते इंटव्यू, पैप्स के कैमरे में भी नहीं होते कैद; जानें क्यों हैं नाराज?

Source : News Nation Bureau

Ektaa Kapoor Entertainment News Entertainment News in Hindi मनोरंजन खबरें Vikrant Massey Web Series sidharth shukla Broken But Beautiful 5 ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
Advertisment