Advertisment

तो इस वजह से वेब सीरीज से थिएटर को बेस्ट मानती हैं फराह खान

नेटफ्लिक्स की आने वाली थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में जैकलीन फर्नाडीज सह मनोज बाजपेयी और मोहित रैना हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
तो इस वजह से वेब सीरीज से थिएटर को बेस्ट मानती हैं फराह खान

(फाइल फोटो)

Advertisment

अपने प्रोड्क्शन 'मिसेज सीरियल किलर' (Mrs Serial Killer) से डिजिटल क्षेत्र में कदम रखने वाली कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान (Farah Khan) का कहना है कि वेब स्पेस कभी भी सिनेमा हॉल का जगह नहीं ले सकती है क्योंकि सिनेमा हॉल आत्मीय अनुभव देते हैं. क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म कभी थिएटर की जगह ले सकती है? फराह ने मीडिया के इस सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे नहीं लगता. जब टीवी आया तब लोगों ने कहा कि अब कौन फिल्म देखने के लिए थिएटर में जाएगा, जब इंटरनेट आया तब भी लोगों ने ऐसा ही कहा और अब डिजिटल मीडिया की बारी है..'

यह भी पढ़ें- सारा अली खान के साथ ऐसा क्या हुआ कि एयरपोर्ट भागती हुई आईं नजर, देखें Viral Video

View this post on Instagram

Just realised we r 2 MILLION TODAY!! Ek dance toh banta hain🎉🎉🎉

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

फराह ने आगे बताया, 'चीजों को लेकर लोगों की भविष्यवाणियां हमेशा से ही रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोग सिनेमा हॉल में जाना बंद कर देंगे क्योंकि यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप घर पर नहीं पा सकते हैं.मूवी थिएटर आत्मीय अनुभव देते हैं.' नेटफ्लिक्स की आने वाली थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में जैकलीन फर्नांडिस सह मनोज बाजपेयी और मोहित रैना हैं.

Source : IANS

Web Series Theater Mrs Serial Killer Farah Khan Jacqueline Fernandez netflix
Advertisment
Advertisment
Advertisment