Banita Sandhu In Bridgerton 3: इन दिनों नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड वेब सीरीज ब्रिजर्टन काफी चर्चा में हैं. इस सीरीज का तीसरा सीजन हाल में रिलीज हो चुका है. शाही परिवारों से जुड़ी इस कहानी में भारत देश का भी खास संबंध है. दूसरे सीजन में सीरीज में भारत के शाही परिवार की दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी जो मुंबई से ताल्लुक रखती थीं. अब इस सीरीज के तीसरे भाग में बॉलीवुड एक्ट्रेस बनिता संधू ने ग्रैंड एंट्री मारी है. सोशल मीडिया पर फैंस ब्रिजर्टन सीजन 3 (Bridgerton Season 3) में बनिता संधू को देख हक्के-बक्के रह गए हैं.
मिसेज मल्होत्रा बनीं बनिता संधू
ब्रिजर्टन सीजन 3 में बनिता संधू एक राजकुमारी के किरदार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस शो के रीजेंसी एरा में शामिल हो गई हैं. भारतीय और विदेशी दोनों सिनेमा में काम करने वाले बनिता संधू ने 'ब्रिजर्टन सीज़न 3' में कमाल का अभिनय किया है. जूलिया क्विन की किताब पर आधारित इस नेटफ्लिक्स सीरीज में बनिता ने मिस मल्होत्रा की भूमिका निभाई है. शो में उनके किरदार का परिचय होते ही नेटिज़न्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. भारतीय फैंस बनिता को इस सीरीज में देख थोड़ा हैरान रह गए थे. ब्रिजर्टन फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है.
फैंस कर रहे तारीफ
उम्मीद है कि बनिता का किरदार मिस मल्होत्रा को उनकी पसंद का राजकुमार मिल पाएगा. एक्ट्रेस के रॉयल लुक्स और खूबसूरती ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. ब्रिजर्टन कलाकारों में एक नया जुड़ाव होने के बावजूद बनिता अपनी मौजूदगी से फैंस को इम्प्रेस कर लेती हैं. ट्विटर पर फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “बनिता संधू ब्रिजर्टन में हैं?!?!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ब्रिजर्टन में बनिता संधू??? मुझे लगता है कि मैंने यह खबर कहीं पढ़ी थी लेकिन मैं इसके बारे में पूरी तरह से भूल गया उसके लिए यह प्यार!!!” फैंस ने उम्मीद जगाई है कि बनिता पूरे सीजन में नजर आएंगी.
हम सभी बनिता संधू को वरुण धवन के साथ फिल्म 'अक्टूबर' (October) में देख चुके हैं. इसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से सबके होश उड़ा दिए थे. बनिता एक ब्रिटिश-भारतीय अभिनेता हैं। वह वेल्स, यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली हैं.
Source : News Nation Bureau