/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/10/kajolinsta-33.jpg)
काजोल( Photo Credit : फोटो- @kajol Instagram)
अभिनेत्री काजोल (Kajol), तन्वी आजमी और मिथिला पालकर नेटफ्लिक्स (Netflix) की आगामी फिल्म 'त्रिभंग' में साथ नजर आएंगी. इसका निर्देशन रेणुका शहाणे करेंगी. इसे लेकर रेणुका ने कहा, ''त्रिभंग' के निर्देशन को लेकर मैं उत्सुक हूं. यह बहुत ही अच्छा मौका है और नेटफ्लिक्स के साथ काम करने को लेकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह फिल्म पूरी दुनिया में एक ही दिन प्रसारित होगी.
हमारे पास शानदार कास्ट और खूबसूरत कहानी है. मैं शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने शेयर किया फिल्म 'बाला' का पोस्टर
View this post on InstagramStarted off all clean and bright..... swipe to see the madness 🤸♂️🤣
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on
मुंबई के एक परिवार पर आधारित 'त्रिभंग' में एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जो 1980 के दशक से लेकर अब तक एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के बारे में और उनकी जिंदगी से जुड़ी जटिलताओं के बारे में बताएगी. दिल छू लेने वाली इस कहानी में रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार के महत्व को दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने बच्चों के संग की खूब मस्ती, देखें ये VIRAL PHOTO
View this post on InstagramLooking pretty for Goodness sakes..... ;) #pratham #aboutlastnight
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on
View this post on Instagram2. Failure #Life #EverythingWorksEventually #Attitude #PositiveIsAFeeling
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on
यह भी पढ़ें: Birthday Special: जब पहली ही फिल्म में जबरदस्ती कराया गया था किसिंग सीन, फूट-फूटकर रोने लगी थीं रेखा
'त्रिभंग' से काजोल डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन फिल्म्स, बन्नीजय एशिया और एल्केमी प्रोडक्शंस हैं. इस बारे में अजय ने कहा, ''त्रिभंग' के जरिए नेटफ्लिक्स से जुड़ कर हम उत्साहित हैं. इसमें तीन असाधारण महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन फिल्म्स डिजिटल डेब्यू करने जा रही है.'
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो