Lust Stories के लिए भूमि पेडनेकर ने कही ये बात

भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) में भी नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Lust Stories के लिए भूमि पेडनेकर ने कही ये बात

भूमि पेडनेकर (फोटो- @bhumipednekar Instagram)

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अभिनीत नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया है और इस पर भूमि का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर का एक नगीना है. भूमि ने कहा, ''लस्ट स्टोरीज' मेरे लिए एक खास प्रोजेक्ट थी और हमेशा रहेगी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्मकारों में से एक जोया अख्तर के साथ काम कर मैं सम्मानित हूं और उनके इस किरदार में जान डालने के लिए मैं रोमांचित हूं.'

Advertisment

भूमि 'लस्ट स्टोरीज' को उन्हें एक बेहतरीन अभिनेत्री बनाने का श्रेय देती हैं. उन्होंने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर 'लस्ट स्टोरीज' मेरे करियर का एक नगीना है और इसने मुझे मेरे काम में निपुण बनाया है इसलिए यह मेरे लिए एक गौरव का पल है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा रही जो वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर रही है.'

यह भी पढ़ें- अब इस दिन रिलीज होगी विक्की कौशल की हॉरर फिल्म Bhoot

'लस्ट स्टोरीज' चार छोटी-छोटी कहानियों का संकलन हैं जिसे बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशकों अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने निर्देशित किया है. एमी में नामांकित होने के लिए भूमि ने इन चार फिल्मकारों को भी बधाई दी है.

यह भी पढ़ें- नहीं देखा होगा आपने शर्लिन चोपड़ा का ये अंदाज, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें- सलमान खान फिर बनेंगे मामा, अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने कही ये बात

उन्होंने कहा, 'मैं इस साल के प्रतिष्ठित (अंतर्राष्ट्रीय) एमी अवॉर्ड्स में नामांकित होने के लिए 'लस्ट स्टोरीज' के सभी निर्माताओं को बधाई देती हूं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) में भी नजर आएंगी. 'पति पत्नी और वो' साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म का रूपांतरण है और दोनों ही फिल्म का शीर्षक एक ही है. ऑरिजिनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिंहा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित एक कॉमिक फिल्म है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Lust Stories Web Series Bhumi Pedenekar netflix
      
Advertisment