/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/26/dbh-85.jpg)
Asur 2 trailer( Photo Credit : social media)
अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुन सोबती (Barun Sobti) स्टारर वेब सीरीज 'असुर' 2 (Asur 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कुछ दिन पहले इसक फर्स्ट लुक आउट हुआ था, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए थे. वहीं इसका दूसरा पार्ट एक जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. इसका ट्रेलर डरने वाला है, ट्रेलर की शुरुआत ऐसे शख्स से होती है, जो खुद को असुर समझता है. शख्स को लगता है कि कलयुग का अंत नजदीक है, पहले सीजन की तरह इसमें भी कत्ल का सिलसिला देखने को मिलेगा, और वह पहले पार्ट से अधिक और डरावना होगा.
बता दें, धर्म और टेक्नोलॉजी के साथ क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ये सीरिज लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेगी. सीरिज में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा रिधि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाघ, मेयांग चांग और गौरव अरोड़ा भी शामिल हैं. दूसरे सीजन में सीबीआई ऑफिसर बने अरशद वारसी का असुर से डायरेक्ट असुर से कनेक्शन देखने को मिलेगा. सीज़न 2 डार्क साइड को आगे बढ़ाता है और हाई-ऑक्टेन पीछा जारी रखता है क्योंकि सीबीआई सबूत इकट्ठा करने और सीरियल किलर का शिकार करने के लिए दौड़ रहे हैं.
अरशद वारसी ने दिया था बयान
हाल ही में सीरिज को लेकर अरशद वारसी ने एक बयान में कहा, "असुर मेरे लिए बहुत खास है. जर्नी व्यक्तिगत और सिनेमाई रूप से शानदार रही है. सीरिज के प्रति लोगों का प्यार देखकर खुश हो गया था और एक टीम के रूप में हम दूसरे सीजन की रिलीज के लिए दर्शकों की तरह ही उत्साहित थे. सीरिज का दूसरा पार्ट उम्मीदों और दबाव के एक अलग सेट के साथ आता है, लेकिन जब ऐसा कुछ होता है, तो यह फायदेमंद होता है. वहीं इसका पहले सीजन 2020 में रिलीज गया था. इसकी कहानी, सस्पेंस, क्राइम और साइंस के बीच फंसी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. नया ट्रेलर भी सस्पेंस से भरपूर है.
Source : News Nation Bureau