अनुष्‍का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' के टीजर ने किया धमाका, इस दिन होगी रिलीज

इस शो को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मई से स्ट्रीम होगा

इस शो को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मई से स्ट्रीम होगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Paatal lok

वेब सीरीज पाताल लोक टीजर( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की पहली डिजिटल प्रोडक्शन, थ्रिलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) 15 मई को डिजिटल प्लेटफार्म पर आने को तैयार है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से इसका खुलासा किया. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक छोटी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'अंडरबेली से एक अपराध थ्रिलर आएगा, जो बदल देगा कि आप जिस दुनिया में रहते हैं उसे कैसे देखें. हैशटैगपाताललोक हैशटैगन्यूसीरीजआनप्राइम, 15 मई.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Netflix: क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' बनी ट्विटर Trending

वीडियो की बात करें तो ये एक शांत सी नजर आने वाली दुनिया की झलक देता है हालांकि ये दुनिया सिर्फ देखने में शांत है लेकिन ये मानवता के उस बुरे पहलू को दिखाता है जिसमें अप्रत्यक्ष तौर पर हम सभी जी रहे हैं.

चरित्रों को प्रकट किए बिना, वीडियो में अंधेरे ग्राफिक्स और एनीमेशन का उपयोग किया गया है जो एक कठोर तस्वीर को चित्रित करता है, और दिखाता है कि जब मनुष्यों की आड़ में दानव पृथ्वी पर घूमते हैं तो सच्चाई और न्याय कैसे हैरान हो जाते हैं. इस शो को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मई से स्ट्रीम होगा.

Source : IANS

Anushka sharma paatal lok
      
Advertisment