टीवी एक्टर अनूप सोनी ने बताई अपनी दिली तमन्ना- कहा, 'हार्डकोर गैंगस्टर' की भूमिका चाहता हूं

अनूप का मानना है कि विविधतापूर्ण किरदार निभाना हर कलाकार के लिए अच्छा होता है.

अनूप का मानना है कि विविधतापूर्ण किरदार निभाना हर कलाकार के लिए अच्छा होता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टीवी एक्टर अनूप सोनी ने बताई अपनी दिली तमन्ना- कहा, 'हार्डकोर गैंगस्टर' की भूमिका चाहता हूं

अभिनेता अनूप सोनी इस बात से बेहद खुश हैं कि नए वेब सीरीज 'बॉम्बर्स' में उनके नकारात्मक किरदार को दर्शक पसंद कर रहे हैं. टीवी शो 'बालिका वधू' के अभिनेता ने 'हार्डकोर गैंगस्टर' की भूमिका निभाने में दिलचस्पी दिखाई है.

Advertisment

अभिनेता ने एक बयान में कहा, "एक अभिनेता के लिए यह अहम है कि वह जो भी काम करे उसे सराहा जाए. लेकिन, मेरे लिए अच्छी बात यह है कि लोगों ने मुझे नकारात्मक किरदार के लिए सराहा. लोगों ने आम तौर पर मुझे अच्छे और सकारात्मक किरदार निभाते देखा है."

अनूप का मानना है कि विविधतापूर्ण किरदार निभाना हर कलाकार के लिए अच्छा होता है.

उन्होंने कहा, "एक कलाकार को अपने लुक्स और किरदार के साथ प्रयोग करते रहना चाहिए. मैंने लगभर हर तरह के करिदार निभाए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने गैंगस्टर का किरदार नहीं किया है. इसलिए, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं हार्डकोर गैंगस्टर का किरदार निभाना चाहूंगा. "

आगामी परियोजनाओं की बात करें तो अनूप की झोली में नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म 'प्रस्थानम' और 'बाहुबली' के निर्माताओं द्वारा बनाई जाने वाली एक वेब सीरीज है.

Source : IANS

anoop soni gangster role tv actor anoop soni
Advertisment