अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल 'हश-हश' का हुआ ऐलान

अमेजन ओरिजिनल हश हश (वर्किंग टाइटल) केवल मजबूत महिला नायिकाओं की कहानी नहीं है, बल्कि कैमरे के पीछे इसके निर्माण और निर्देशन में भी महिलाएं ही शामिल हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
hush hush

अमेजन ओरिजिनल हश हश( Photo Credit : फोटो- IANS)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर, अमेजन प्राइम वीडियो अपनी आगामी सीरीज हश हश (Hush Hush) की घोषणा करने के लिए तैयार हैं. इसमें कलाकारों से लेकर तकनीशियन दल के सदस्यों तक सभी महिलाएं ही नजर आयेंगी. अमेजन ओरिजिनल हश हश (वर्किंग टाइटल) केवल मजबूत महिला नायिकाओं की कहानी नहीं है, बल्कि कैमरे के पीछे इसके निर्माण और निर्देशन में भी महिलाएं ही शामिल हैं. तनुजा चंद्रा (करीब करीब सिंगल, दुश्मन, संघर्ष) इस सीरिज की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रॉड्यूसर होंगी, वहीं शिखा शर्मा (शकुंतला देवी, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, शेरनी) इस सीरिज की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और ऑरिजिनल स्टोरी राइटर के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगी. एडवरटाइजिंग फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर नाम कोपल नथानी इस शो के एपिसोड्स का निर्देशन करेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने शेयर की अनुष्का और बेटी वामिका की Photo, बोले- नारी की ताकत...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लेखिका जूही चतुवेर्दी (गुलाबो सिताबो और पीकू) आशीष मेहता द्वारा लिखित इस सीरीज के लिए डायलॉग्स लिखेंगी. इस सीरीज को विक्रम मल होत्राज के एबंडंशिया एंटरटेनमेंट (ब्रीद, ब्रीद: इनटू द शैडोज, शकुंतला देवी, एयरलिफ्ट) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा

हश हश (वर्किंग टाइटल) के जरिए पुरस्कार विजेता अभिनेत्रियां जूही चावला और आएशा जुल का डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. उनके साथ इस सीरीज में सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, शहाना गोस वामी और कृतिका कामरा दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगी. हश हश सीरीज मूल तौर पर महिलाओं की कहानियों पर केंद्रित है जिसमें वे अपनी कहानियां सुनाती नजर आयेंगी. हश हश में लगभग सभी महिला क्रू नजर आयेंगी. इससमें प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, सुपरवाइजिंग प्रॉड्यूसर, को-प्रॉड्यूसर्स से लेकर आर्ट, कॉस्ट्यूम, प्रॉडक्शन को-ऑर्डिनेशन और यहां तक कि सिक्योरिटी टीम में भी महिलाएं ही शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: महिला दिवस पर पूजा भट्ट ने खोला राज, बोलीं- स्टार बनने के बाद समस्या शुरू हुई...

हश हश (वर्किंग टाइटल) की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर तनुजा चंद्रा ने इसे हरी झंडी दिखाने की घोषणा पर कहा, 'भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग स्टोरी टेलिंग में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, जिसमें महिलाओं की कहानियों को लोगों के बीच रखने का मौका मिला है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है. मेरी जैसी निर्देशकों को इसका लंबे समय से इंतजार था.'

अमेजन प्राइम वीडियो और एबंडंशिया एंटरटेनमेंट दोनों का इतिहास विविध और प्रमाणिक महिला केंद्रित कहानियों को भारतीय और वैश्विक दर्शकों के बीच ले जाने वाला है.

Source : IANS

Web Series Amazon prime video Hush Hush
      
Advertisment