/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/adah-sharma-53.jpg)
अदा शर्मा (इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री अदा शर्मा 'द होलीडे' से वेब शो में कदम रखने जा रही हैं. इस शो का एक बड़ा हिस्सा चैनल जूम स्टूडियोज पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग मॉरीशस में होगी.
अदा ने एक बयान में कहा, "मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है. यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं. मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी."
View this post on InstagramMan ! I feel like a woman 👬 # Man to Man The film . . . . Pics @faizialiphotography u genius 🌸🌸
A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
इस वेब शो में दिखाया जाएगा कि दोस्तों का एक समूह खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने का फैसला लेता है और दीवानेपन की हद तक मस्ती करता है.
अदा ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस दिलकश कहानी का हिस्सा बनने जा रही हूं." अदा शर्मा '1920' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.