Advertisment

सनी लियोन ने शेयर किया Ragini MMS Returns Season 2 का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' में सनी लियोन (Sunny Leone) पर फिल्माया गया सॉन्ग बेबी डॉल काफी हिट हुआ था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Sunny Leone

सनी लियोन( Photo Credit : फोटो- @sunnyleone Instagram)

Advertisment

Ragini MMS Returns 2: सनी लियोन (Sunny Leone) अजकल वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2' (Ragini MMS Returns Season 2) को लेकर चर्चा में हैं. एकता कपूर की वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2' पोस्टर आज रिलीज किया गया है. सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, '#RaginiMMSReturns Season 2 में मिलेगा डबल द मजा और डबल द सजा.

इस समय वरुण और दिव्या जैसे यूथ सुपरस्टार के साथ. और मैं आ रही इसमें चमक, धमक और नमक एड करने के लिए.'

यह भी पढ़ें: सारा अली खान को मिला सलमान खान का साथ, इस फिल्म में आ सकती हैं नजर!

इसके साथ ही सनी लियोन (Sunny Leone) ने आगे बताया कि 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' (Ragini MMS Returns Season 2) का ट्रेलर 12 दिसंबर और 18 दिसंबर से शो टेलिकास्ट होगा. हाल ही में वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2' (Ragini MMS Returns Season 2) से सॉन्ग हैलो जी रिलीज किया गया था. जिसमें सनी जबरदस्त डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर की Bold Photo, फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन

वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न 2' (Ragini MMS Returns Season 2) सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगा. इसे ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज किया जाएगा. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' में सनी लियोन (Sunny Leone) पर फिल्माया गया सॉन्ग बेबी डॉल काफी हिट हुआ था.

बता दें कि सनी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सनी लियोन के इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिनके साथ वह अक्सर अपने वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में सनी ने अपनी दुबई ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर में सनी लियोन पूल के बाहर स्विमसूट में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: गलती से पैंट की चैन बंद करना भूल गए कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे ने दिलाया याद

सनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Love Dubai!.' तस्वीर में सनी ब्लैक कलर के फ्लॉवर प्रिंटेड स्विमसूट में में नजर आ रही हैं. सनी की ये अदाएं किसी को भी उनका दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. सनी की इस तस्वीर को 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सनी के फैंस भी उनकी इस तस्वीर को देखकर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

View this post on Instagram

Love Dubai!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

एक फैन ने लिखा, 'Hot' तो वहीं दूसरे ने 'Hottest.' सनी लियोन (Sunny Leone) अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पॉर्न स्टार की थी. करनजीत कौर वोहरा से बनीं सनी लियोन (Sunny Leone) आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं. एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का जन्म 13 मई 1981 में सार्निया, ओंटारियो (कनाडा) में एक सिक्‍ख पंजाबी परिवार में हुआ था.

Source :

Sunny Leone Sunny Leone Video Sunny Leone photo Ragini Mms Returns Season 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment