7 दोस्तों और उनके मास्टरमाइंड की कहानी देखें 'डार्क 7 व्हाइट' में, इस दिन होगी रिलीज

'डार्क 7 व्हाइट' (Dark 7 White) में सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) के साथ निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तान्या कालरा, कुंज आनंद और रचित बहल मुख्य किरदारों में नजर आएंगे

'डार्क 7 व्हाइट' (Dark 7 White) में सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) के साथ निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तान्या कालरा, कुंज आनंद और रचित बहल मुख्य किरदारों में नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
dark 7 white

वेब सीरीज डार्क 7 व्हाइट रिलीज डेट( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)

अभिनेता सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) की मचअवेटेड वेब सीरीज 'डार्क 7 व्हाइट' (Dark 7 White) 24 नवंबर को 12 बजे जी 5 पर रिलीज होने वाली है. 'डार्क 7 व्हाइट' (Dark 7 White) में सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) के साथ निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तान्या कालरा, कुंज आनंद और रचित बहल मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. सीरीज का ट्रेलर 5 नवंबर को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस सीरीज में सुमीत व्यास शाही परिवार में पैदा हुए युधवीर सिंह की भूमिका निभाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Birthday Special: नेहा शर्मा ने बिहार में पापा के लिए किया था प्रचार, देखें Unseen Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sumeet (@sumeetvyas)

वेब सीरीज डार्क 7 व्हाइट (Dark 7 White) का निर्देशन रांची डायरीज बना चुके निर्देशक सात्विक मोहंती ने किया है. इस सीरीज का मीडिया पार्टनर न्यूज नेशन है. सीरीज की कहानी में हत्या और थ्रिल भरपूर देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने की छापेमारी

सीरीज में सात दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो बहुत ही हाई प्रोफाइल जीवन जीते हैं और बड़े-बड़े काम करते हैं. लेकिन वह सब उनमें से एक के इशारे पर चलते हैं. वही एक आदमी इन सब का मास्टरमाइंड है और बाकी सभी प्यादे हैं. फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं. एकता कपूर के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग के अभिनेता सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) इससे पहले 'द वर्डिक्ट- स्टेट वर्सेस नानावटी' में भी काम कर चुके हैं. सुमीत इससे पहले अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में कुब्रै सैत, निधि सिंह और गोपाल दत्त के साथ नजर आए थे. 

Source : News Nation Bureau

Dark 7 White Sumeet vyas
      
Advertisment