/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/ott-release-this-week-15.jpg)
OTT Release This Week ( Photo Credit : social media)
OTT Release This Week: अगर आप जानलेवा गर्मी के बीच सिनेमाघरों में नहीं जाना चाहते हैं, तो परेशान न हों. ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कई फ़िल्में और शो रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आप भी इस हफ्ते खुलकर मजा ले सकते हैं. घर बैठे आप ओटीटी पर शानदार फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. पहले ही प्राइम वीडियो पर 'पंचायत 3' (Panchayat Season 3) रिलीज हो चुकी है. हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली ओटीटी फिल्म और सीरीज की लिस्ट बता रहे हैं.
डेढ़ बीघा जमीन (Dedh Bhiga Zameen)
प्रतीक गांधी की फिल्म डेढ़ बीघा जमीन शानदार कॉन्सेप्ट के साथ हाजिर है. मडगांव एक्सप्रेस की सफ़लता बाद प्रतीक अब बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे. वह पुलकित की डेढ़ भीगा ज़मीन में एक अंडरडॉग की भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ खुशाली कुमार भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म जियो सिनेमा पर आज 31 मई को रिलीज हो रही है.
विजिल 2 (Vigil 2)
टॉम एज की विजिल 2 पुलिस सिस्टम पर बनी है जिसका दूसरा सीजन आ चुका है. सुराने जोन्स डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर एमी सिल्वा की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी. इस सीज़न में, वह फ़ारस की खाड़ी में एक विवादास्पद सहयोगी, वुडयान साम्राज्य में संयुक्त अल-शौका एयर बेस के लिए उड़ान भरेगी, जहाँ उसे एक बड़े पैमाने की साजिश का पता चलेगा. सीरीज नेटफ्लिक्स पर 31 मई को रिलीज हो रही है.
ए पार्ट ऑफ यू (A Part of You)
ए पार्ट ऑफ यू एक इमोशनल कहानी है जिसमें एक यंग लड़की खुद को और अपनी नई दुनिया को समझने के लिए संघर्ष करती है, जो उन लोगों के बारे में है जो पीछे छूट गए हैं. सिग्गे एकलंड की इस फिल्म में फेलिसिया मैक्सिम, एडविन राइडिंग, इडा एंगवोल, अल्वा ब्रैट और ज़ारा लार्सन ने अपनी पहली अभिनय भूमिका निभाई है. ये भी 31 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
रेजिंग वॉइसेस (Raising Voices)
रेजिंग वॉइसेस एक ऐसी ड्रामा सीरीज है जिसमें एक 17 साल की लड़की हाई स्कूल में यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करवाती है. इसी मामले के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती रहती है. सीरीज में जोस मैनुअल लोरेंजो और मिगुएल सेज़ कैरल के शो में निकोल वालेस, क्लारा गैले, ऐचा विलावेर्डे जैसे कलाकार हैं. यह भी 31 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
एरिक (Eric)
एरिक में बेनेडिक्ट कंबरबैच, गैबी हॉफमैन और मैककिनले बेलचर III मुख्य भूमिका में हैं. एबी मॉर्गन के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज एक इमोशनल क्राइम-थ्रिलर है जो एक पिता की हताश खोज पर आधारित है. उसका नौ साल का बेटा एक सुबह स्कूल जाते समय गायब हो जाता है. इस सीरीज को आप 31 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Source : News Nation Bureau