/newsnation/media/media_files/2025/09/14/vishal-shekhar-celebrated-25-years-of-musical-journey-superhit-songs-resonated-in-delhi-and-mumbai-2025-09-14-17-57-34.jpg)
Vishal Shekhar Celebrated 25 Years of Musical Journey
Vishal Shekhar Celebrated 25 Years of Musical Journey: 14 सितम्बर 2025, भारतीय संगीत जगत के मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने अपने शानदार सफर के 25 साल पूरे होने का जश्न, वीज़ा प्रस्तुत विशाल-शेखर लाइव टूर, एचडीएफसी बैंक के सहयोग से और ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित व प्रस्तुत किया गया. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और शनिवार को मुंबई में हुए इन शो में 18,000 से ज़्यादा लोगों ने एक साथ गाकर और झूमकर इसे खास बना दिया.
गानों से झूम उठा पूरा हॉल
शो की शुरुआत ओम शांति ओम के ‘दिवांगी दिवांगी’ से हुई और पूरा हॉल झूम उठा. इसके बाद लगातार सुपरहिट गीतों की बरसात हुई – ‘राइट हियर राइट नाउ’, ‘दस बहाने’, ‘द डिस्को सॉन्ग’, ‘तू मेरी’, ‘देसी गर्ल’, ‘ऊ ला ला’, ‘राधा’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और कई अन्य गीत. भव्य दृश्यों, आतिशबाज़ी और रंग-बिरंगे कंफ़ेटी से सजी रात किसी सामान्य कार्यक्रम से कहीं अधिक भारत का सबसे बड़ा सिंग-अलॉन्ग लग रही थी.
शाम का सबसे बड़ा सरप्राइज तब आया जब सलीम मर्चेंट ने मंच पर आकर विशाल ददलानी के साथ ‘कुर्बान हुआ’ गाया. इसके बाद रंग-बिरंगे गुब्बारों ने पूरे हॉल को खुशी से भर दिया. इस कार्यक्रम में कई सितारे भी उपस्थित थे, जिनमें ज़ाएदन, सलीम-सुलेमान, सयानी गुप्ता, तन्मय भट्ट, सोफी चौधरी, रोशन अब्बास, मेहरीन पिरज़ादा और आकासा सिंह शामिल थे.
विशाल ददलानी ने कहा, “यह सफ़र बहुत खूबसूरत और रोमांचक रहा है. शेखर के साथ 25 वर्षों का यह साथ – यह शो हर उस प्रशंसक को समर्पित है जिसने हमें हमेशा प्यार दिया.' वहीं शेखर रवजियानी ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारी पूरी यात्रा का उत्सव है. हम अपने गीतों, अपनी ऊर्जा और अपनी यादों को फिर से मंच पर लेकर आए हैं.'
स्टेडियम का नज़ारा
स्टेडियम का नज़ारा बेहद भावुक और ऊर्जावान था – दोस्त कंधे से कंधा मिलाकर गा रहे थे, कपल्स रोमांटिक गानों पर झूम रहे थे, परिवार की कई पीढ़ियाँ साथ में गा रही थीं. हर तरफ एक ही जज़्बा था – संगीत ने सबको जोड़ दिया. अंत में जब ‘छम्मक छल्लो’ की धुन गूंजी, पूरा स्टेडियम एक ही स्वर में गाने लगा. यह वह बंधन था जो विशाल-शेखर ने 25 वर्षों में अपने श्रोताओं के साथ बनाया है.
वीज़ा इंडिया के देश प्रबंधक ऋषि छाबड़ा ने कहा, “लोगों को जोड़ने और जीवन का जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका अनुभव है. हमें खुशी है कि हमने विशाल-शेखर जैसे शानदार कलाकारों के साथ यह सिल्व्हर जुबली टूर मनाया.'
ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शोवेन शाह ने कहा, “विशाल और शेखर सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जिनका संगीत पूरी पीढ़ी की धड़कन रहा है. ट्राइबवाइब में हमारा उद्देश्य ऐसे विश्वस्तरीय अनुभव प्रस्तुत करना है, जो कलाकारों और प्रशंसकों को सबसे गहरे स्तर पर जोड़ सके.'
सिल्व्हर जुबली टूर के समापन पर, पूरे भारत के प्रशंसक गीतों, नृत्य और भावनाओं में एकजुट हो गए, जिससे वीज़ा प्रस्तुत विशाल-शेखर लाइव देश की अब तक की सबसे यादगार संगीत यात्रा बन गई.
ये भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं 'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस, सोनारिका भदौरिया ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़