Neem Karoli Baba के भक्त हैं विराट-अनुष्का समेत ये सेलेब्स, ग्लोबल स्टार्स भी लगाते हैं बाबा के दर पर हाजिरी

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा पर भक्तों की गहरी श्रद्धा है. बाबा को लोग हनुमानजी का अवतार मानते हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स दर्शन के लिए बाबा के आश्रम पहुंचते हैं, वहीं हॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियां भी बाबा के दर पर हाजिरी लगा चुके हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-23-Nov-2024-11-29-AM-9846

Neem Karoli Baba के भक्त हैं ये सेलेब्स

Neem Karoli Baba: बाॅलीवुड स्टार्स अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं चकाचौंध भरी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे आध्यात्मिकता से भी गहरा जुड़ाव रखते हैं. अध्यात्म से जुड़े रहने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां अक्सर धर्म स्थल पर जाते दिखते हैं. जिंदगी का कोई भी अहम फैसला या काम करने से पहले वो जिनको भी अपना गुरु मानते हैं या जिनमें उनकी आस्था है उनके दर पर मत्था टेकने जरूर जाते हैं. इन्हीं में से एक नाम है नीम करोली बाबा का है. नीम करोली बाबा पर भक्तों की गहरी श्रद्धा है. बाबा को लोग हनुमानजी का अवतार मानते हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स भी बाबा के भक्त हैं और वो अक्सर बाबा के दर पर हाजिरी लगाते नजर आते हैं. वहीं हॉलीवुड के कई सेलेब्स भी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. देखें लिस्ट....

Advertisment

विराट-अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अक्सर नीम करोली बाबा के दर पर देखा जाता है. एक बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के समाधि स्थल पर नजर आए थे. यहां उन्होंने ध्यान लगाया और बाबा की समाधि के दर्शन कर आशीर्वाद लया था. इससे पहले भी विराट-अनुष्का वृंदावन में नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम (Kainchi Dham) में दिखे थे.

चंकी पांडे

चंकी पांडे भी नीम करोली बाबा के दर्शन कर चुके हैं. एक बार उन्होंने उत्तराखंड के प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. 

जुबिन नौटियाल

बाॅलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जुबिन नौटियाल भी बाबा नीम करोली के धाम गए थे. वहां उन्होंने गाना भी गाया था जो लोगों के बीच खूब वायरल हुआ था. 

गुरमीत चौधरी

टीवी के राम यानी की गुरमीत चौधरी ने भी इसी साल बाबा नीम बाबा नीम करोली के दर्शन किए थे.

ये ग्लोबल स्टार्स भी हैं बाबा के भक्त

वहीं बाॅलीवुड के अलावा अमेरिकी बिजनेस टाइकून और एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) को भी बाबा नीम करोली के प्रति गहरी श्रद्धा है. वे भी वृंदावन स्थित बाबा के कैंची धाम की यात्रा कर चुके हैं. इनके अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी बाबा के प्रति श्रद्धा है. वहीं मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) भी बाबा के दर पर मत्था टेक चुकी हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Newsnation किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- 'शाका लाका बूम बूम' के संजू ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, मराठी दूल्हा बन खूब जंचे किंशुक वैद्य

latest-news Anushka sharma Entertainment News in Hindi kainchi dham uttarakhand Neem karoli baba kainchi dham Neem karoli baba dashan who is Neem karoli baba Neem karoli baba miracles Stories kainchi dham Virat Kohli Neem Karoli Baba miracles Neem Karoli Baba
      
Advertisment