विराट कोहली ने किया था राहुल वैद्य को 'Block', अब खिल्ली उड़ाकर बोले सिंगर- 'वो जोकर, फैंस 2 कौड़ी के जोकर'

Rahul Vaidya Calls Virat Kohli Joker: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद दोनों के बीच नया लफड़ा पनपता दिखाई दे रहा है.

Rahul Vaidya Calls Virat Kohli Joker: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद दोनों के बीच नया लफड़ा पनपता दिखाई दे रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
virat kohli rahul

Image Source- Social Media

Rahul Vaidya Calls Virat Kohli Joker: विराट कोहली इन दिनों एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फोटो लाइक करने को लेकर काफी चर्चे में हैं. हालांकि क्रिकेटर ने इसे लेकर बयान दिया था कि उन्होंने फोटो लाइक नहीं की, ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से लाइक हो गया था. लेकिन लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने इस मामेल पर विराट कोहली की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने क्रिकेटर को जोकर कह दिया. जिसके बाद ये मामला काफी बड़ गया है और विराट के फैंस सिंगर की पत्नी को  गालियां दे रहे हैं. ऐसे में राहुल ने विराट के फैंस की लताड़ लगाई है.

Advertisment

राहुल वैद्य ने उड़ाई खिल्ली

राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दे जो मैंने नहीं की हों. तो, जो भी लड़की हो, कृपया इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?' राहुल ने इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट कर बताया कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने कहा, 'तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, बस आप सभी को पता होना चाहिए. मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी होगी - विराट कोहली ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने उन्हें बताया होगा, 'मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.' है न?'

विराट कोहली को कहा जोकर

rahul v

दो वीडियोज पोस्ट करने के बाद राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो नोट शेयर किए. पहले नोट में उन्होंने लिखा, 'विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं!' वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने बताया कि विराट कोहली के फैंस उनकी पत्नी और उनकी बहन को गालियां दे रहे हैं. उन्हें भी गालियां दे रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लिखा-  'और अब तुम मुझे गाली दे रहे हो, यह ठीक है, लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हो. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था इसलिए तुम सभी विराट कोहली के फैंस जोकर हो! 2 कौड़ी के (बेकार) जोकर.'

ये भी पढ़ें- Met Gala 2025: प्रियंका-निक की Kiss से लेकर दिलजीत के 'महाराजा' लुक तक, मेट गाला में छाया बॉलीवुड

Entertainment News Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Avneet Kaur latest entertainment news latest news in Hindi Rahul Vaidya मनोरंजन न्यूज
      
Advertisment