Virat-Anushka के बेटे अकाय हैं किसकी काॅपी? इस किक्रेटर की पत्नी ने कर दिया खुलासा

Virat-Anushka son Akaay looks alike: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दूसरे बच्चे के पैरैंट्स बने थे. कपल के घर बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. हालांकि अब तक विराट-अनुष्का ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. इसी बीच अब हाल ही में एक क्रिकेटर की पत्नी ने खुलासा किया है कि अकाय किसकी तरह दिखता है.

Virat-Anushka son Akaay looks alike: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दूसरे बच्चे के पैरैंट्स बने थे. कपल के घर बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. हालांकि अब तक विराट-अनुष्का ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. इसी बीच अब हाल ही में एक क्रिकेटर की पत्नी ने खुलासा किया है कि अकाय किसकी तरह दिखता है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
Virat-Anushka-Son-Akaay-Kundli-Analysis-2

Virat-Anushka के बेटे अकाय हैं किसकी काॅपी?

Virat-Anushka son Akaay looks alike: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. कपल बेटी वामिका के जन्म के बाद 15 फरवरी को दूसरे बच्चे के पैरैंट्स बने हैं. कपल के घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. हालांकि अकाय के जन्म के बाद से अब तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन अनुष्का शर्मा अकाय की झलकियां अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने विराट के बर्थडे पर बेटे अकाय और बेटी वामिसा के साथ उनकी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था.  

Advertisment

किसकी काॅपी हैं अकाय?

हालांकि फैंस अकाय का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल की बेटी वामिका की एक मैच के दौरान कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनकी एक झलक फैंस को देखने को मिली थीं. इस दौरान वामिका को देख हर कोई उनकी तुलना  विराट से करते हुए नजर आया. लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि आखिर अकाय किसकी तरह दिखते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक किक्रेटर की पत्नी ने ये खुलासा किया है कि अकाय का चेहरा किससे मिलता है.

इस क्रिकेटर की पत्नी ने किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये खुलासा किया है कि अकाय किसकी तरह दिखते हैं. उन्होंने बताया कि अकाय का चेहरी उनकी मां अनुष्का शर्मा से मिलता है. स्वाति ने कहा कि आज मैं अनुष्का दीदी और छोटू अकाय से मिली हूं. वह बेहद ही ज्यादा क्यूट है. मैं बताना चाहूंगी कि वह अनुष्का दीदी कि तरह बेहद क्यूट दिखता है. अब भले ही लोगों ने अकाय को अबतक नहीं देखा है लेकिन स्वाति ने ये जरूर रिविल कर दिया है कि वह किसकी तरह दिखता है. 

ये भी पढ़ें- त्तर प्रदेश के बरेली के लोगों की घटिया सोच? प्रियंका चोपड़ा की मां ने आखिर क्यों कही ये बात, जानिए

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Anushka sharma Akaay anushka sharma and virat kohli gave birth to son akaay akaay meaning Akaay Kohli Anushka Sharma son akaay
      
Advertisment