New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/S7avgDG1CYcFgpuJldOx.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vikrant Massey Controversy: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज होने वाली है. इसमें एक्टर एक पत्रकार का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म प्रमोशन में विक्रांत काफी बेबाक बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने मुस्लिम समुदाय पर ऐसा बयान दे दिया जो तेजी से फैल गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि भारत में हिंदू और मुसलमान दोनों सुरक्षित हैं. दोनों को किसी से कोई खतरा नहीं है. एकता कपूर ने भी हिंदुओं को लेकर काफी खुलकर बोला था. अब विक्रांत ने कई इंटरव्यू में ऐसे बयान दिए जो वायरल हो रहे हैं.
भारत सबसे सुरक्षित देश है
एक पॉडकास्ट में विक्रांत मैसी ने कहा कि वो बीजेपी फ्रेंडली हैं. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम खतरे में हैं वाली बात पर अपना राय दी. एक्टर ने कहा, लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में है. मुसलमान खतरे में है. जबकि मुझे नहीं लगता इस देश में कोई भी किसी खतरे में हैं. सब ठीक चल रहा है. विक्रांत ने आगे कहा, 'भारत सबसे सुरक्षित देश है. इस पूरी दुनिया में ये सबसे सुरक्षित देश है. आप यूरोप, फ्रांस चले जाइए. आपको वहां के हालात देखकर पता चल जाएगा कि वहां क्या हो रहा है. ये हमारा देश दुनिया का भविष्य है.'
विक्रांत को मिली जान से मारने की धमकियां
इससे पहले विक्रांत ने कहा था कि गोधरा कांड की आग में कइयों ने अपनी राजनीति की रोटियां सेंकी हैं. जो मारे गए, वे सिर्फ आंकड़े बनकर रह गए. मैंने फिल्म की रिसर्च पेपर को देखकर ही अंदाजा लगा लिया था कि इस पर विवाद जरूर होगा. एक्टर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. एक्टर ने कहा, वॉट्सएप पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. मैं अभी एक बच्चे का बाप बना हूं लोग उसे भी नहीं छोड़ रहे और धमकियां दे रहे हैं समझ नहीं आता कि हम किस युग में जी रहे हैं.'
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है. साल 2002 में गोधरा में दंगे और नरसंहार हुआ था. फिल्म में उन दंगों के बारे में विस्तार से बात की गई है. 'कश्मीर फाइल्स', 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' और 'द केरला स्टोरी' के बाद ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.