/newsnation/media/media_files/HxV4NIioge6WOEytwDNI.jpg)
विक्रांत मैसी एक वर्सटाइल एक्टर हैं, जिनके उनके बहुत सारे फैंस हैं. वे जहां भी जाते हैं, उन्हें बहुत सारे फैंस मिल जाते हैं. विक्रांत इन दिनों फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं, एक्टर ने फैंस द्वारा उनकी सहमति के बिना उनके वीडियो रिकॉर्ड करने के बारे में बात की और बताया कि उन्हें यह काफी परेशान करने वाला लगता है.
जब फैंस चुपके से रिकॉर्डिंग कर लेते
विक्रांत ने एक एयरपोर्ट की घटना को भी याद किया, जहां उन्हें चुपके से रिकॉर्ड किया गया था. विक्रांत मैसी ने कहा कि जब वे अपनी पत्नी और अपने कर्मचारियों के साथ खाना खा रहे होते हैं या किराने का सामान खरीद रहे होते हैं, तो वे चुपके से उनका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देते हैं.
एयरपोर्ट की घटना को याद किया
मैसी ने एयरपोर्ट पर हुई घटना को याद करते हुए कहा, एक दिन, मैं एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से गुजर रहा था. मैंने अपनी टी-शर्ट पहनी हुई, और कोई व्यक्ति सुरक्षा जांच को पार करके आया था, और वह वहीं खड़ा होकर मेरी रिकॉर्डिंग कर रहा था. मैंने कहा, 'आप चिड़ियाघर में आए हो क्या? थोड़ी गरिमा रखो. आप पूछो, और मैं आपके साथ एक फोटो क्लिक करूंगा, मैं ऐ खुशी-खुशी करूंगा.
विक्रांत ने कहा कि किसी की सहमति के बिना उसे रिकॉर्ड करना "सही नहीं" है, उन्होंने कहा कि फैंस को उनकी जगह का सम्मान करना चाहिए.