/newsnation/media/media_files/2025/03/19/A1SZaX4igIZ8aysI3bun.jpg)
Image Source- Social Media
Kingdom OST Teaser: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. अब हाल ही में फिल्म का टीजर आउट हो गया है. मेकर्स ने इसे ओरिजनल साउन्ड ट्रैक के नाम से रिलीज किया है. टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इससे पहले जब फिल्म से विजय का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया था. इतना ही नहीं, विजय कि फिल्म ने इतिहास रच दिया है और उनकी फिल्म ने जो किया है वो इससे पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी नहीं हुआ है. चलिए जानते हैं.
कैसा है फिल्म का OST टीजर?
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का थीम टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. ये एक म्यूजिकल टीजर है, जिसमें सिर्फ म्यूजिक प्ले हो रहा है और युद्ध से जुड़े कुछ सीन दिखाए जा रहे हैं जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है. टीजर में जो भी वॉर सीन दिखाए गए हैं वो भी काफी अट्रैक्टिव है. खास बात ये है कि ये पूरा वीडियो AI जेनरेटेड (Kingdom AI Teaser) है. इसमें नजर आ रहा शख्स विजय की तरह ही लग रहै है. वहीं, लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'शानदार वीडी. ये कमबैक है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'काफी असरदार'
फिल्म ने रचा इतिहास
बता दें, ये पहली बार है जब किसी फिल्म का टीजर पूरी तरह से AI जेनरेटेड है. इसी के साथ विजय की फिल्म किंगडम ने इतिहास रच दिया है और ये AI-जनरेटेड मार्केटिंग यूनिट वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे "जर्सी" फेम डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ने बनाया है. विजय इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, उनके अपोजिट कौन हसीना होंगी वहीं, बाकी कलाकार कौन होंगे, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये फिल्म इस साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.