Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, रक्षा मंत्री और CDS ने किया नमन
केरल: आशा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी, केंद्र का जताया आभार राज्य सरकार से मांगा हिसाब
पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बीच इस सप्ताह भारतीय बाजार मामूली गिरावट के साथ हुए बंद
बिहार के मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो लुटेरों को कराया सरेंडर, 5.35 लाख रुपए बरामद
1 अगस्त तक ज्यादातर व्यापार समझौते पूरे हो जाएंगे: ट्रंप
ग्लोबल कंपनी जेबिल भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर रही निवेश : अश्विनी वैष्णव
लॉ कॉलेज बलात्कार मामला: मोबाइल फोन और ब्लड सैंपल की फोरेंसिक रिपोर्ट से आरोपी की पुष्टि
जो रूट हर पारी के साथ निपुण होते जा रहे हैं: जोनाथन ट्रॉट
Breaking News: दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव

Kingdom OST Teaser: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी भारत की पहली फिल्म

Kingdom OST Teaser: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने जो किया है वो इससे पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कभी नहीं हुआ है.

Kingdom OST Teaser: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने जो किया है वो इससे पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कभी नहीं हुआ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kingdom

Image Source- Social Media

Kingdom OST Teaser: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. अब हाल ही में फिल्म का टीजर आउट हो गया है. मेकर्स ने इसे ओरिजनल साउन्ड ट्रैक के नाम से रिलीज किया है. टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इससे पहले जब फिल्म से विजय का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया था. इतना ही नहीं, विजय कि फिल्म ने इतिहास रच दिया है और उनकी फिल्म ने जो किया है वो इससे पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी नहीं हुआ है. चलिए जानते हैं.

Advertisment

कैसा है फिल्म का OST टीजर?

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का  थीम टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. ये एक म्यूजिकल टीजर है, जिसमें सिर्फ म्यूजिक प्ले हो रहा है और युद्ध से जुड़े कुछ सीन दिखाए जा रहे हैं जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है. टीजर में जो भी वॉर सीन दिखाए गए हैं वो भी काफी अट्रैक्टिव है. खास बात ये है कि ये पूरा वीडियो AI जेनरेटेड (Kingdom AI Teaser) है. इसमें नजर आ रहा शख्स विजय की तरह ही लग रहै है. वहीं, लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'शानदार वीडी. ये कमबैक है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'काफी असरदार'

फिल्म ने रचा इतिहास

बता दें, ये पहली बार है जब किसी फिल्म का टीजर पूरी तरह से  AI जेनरेटेड है. इसी के साथ विजय की फिल्म किंगडम ने इतिहास रच दिया है और ये  AI-जनरेटेड मार्केटिंग यूनिट वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे "जर्सी" फेम डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ने बनाया है. विजय इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, उनके अपोजिट कौन हसीना होंगी वहीं, बाकी कलाकार कौन होंगे, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये फिल्म इस साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

राशा-खुशी से खूबसूरती में कम नहीं हैं पंकज त्रिपाठी की बेटी, डेब्यू Video में सादगी से जीता लोगों का दिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vijay Deverakonda मनोरंजन न्यूज़ kingdom teaser vijay deverakonda kingdom
      
Advertisment