विक्की कौशल नींद में करते थे ऐसी हरकतें, भाई सनी ने खोले राज

विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है. विक्की कौशल के भाई सनी ने एक्टर को लेकर कई राज खोले थे. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो नींद में अजीब हरकतें करते थे.

विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है. विक्की कौशल के भाई सनी ने एक्टर को लेकर कई राज खोले थे. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो नींद में अजीब हरकतें करते थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्की कौशल-सनी कौशल

विक्की कौशल-सनी कौशल

विक्की कौशल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर छाए हुए है. जिसके लिए वो अध्यात्मिक जगह जाकर माथा टेक रहे है. उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही है. विक्की की फिल्म 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है. एक इंटरव्यू के दौरान विक्की के भाई सनी ने उनको लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया था.

नींद में परफॉर्म करते थे विक्की 

Advertisment

विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल के साथ एक बार कपिल शर्मा के शो में आए थे. इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि विक्की की ऐसी कोई बात बताए जिसको लेकर वो आज भी शर्मिंदगी महसूस करते है. इस पर सनी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा- “इसको न बचपन में नींद में बोलने की आदत थी. और कुछ लोग नींद में बड़बड़ाते हैं, ये तो नींद में प्रॉपर परफॉर्मेंस देता था. मैं तो कन्फ्यूज हो जाता था कि ये जाग रहा है या सो रहा है.”

चादर हटाकर पूछा ये सवाल

सनी ने एक मजेदार किस्सा बताते हुए कहा- मुझे याद है एक बार मैं सोने जा रहा था और विक्की मुझसे करीब आधे-पौने घंटे पहले सो गया था. हम रूम शेयर करते थे और उस दिन भी ये हमेशा की तरह गहरी नींद में सो चुका था और फिर अचानक से इसने ऊपर से चादर हटाई और बोलने लगा-'चेक करना?' 

हैरान हो गया था भाई

यह सुनने के बाद मैं हैरान हो गया था कि ये क्या हुआ. जब मैंने पूछा -'तो ये नींद में बोला कि पेपर कंप्लीट हो गया है चेक कर ले. उस टाइम ये आंखें खोलकर बातें कर रहा था. इसकी आंखे खुली होती थीं. तब मैं समझा कि इसको अचानक से जगाया तो बौखला जाएगा. तो इसके साथ थोड़ी देर बातचीत करनी पड़ती थी.'

हड़बड़ा गई थीं मां

जिसके बाद मैंने इसको कहा- 'हां भाई चेक कर लिया बहुत बढ़िया, तूने 100 में से 100 कर लिए हैं अब तू सो जा.' इसके बाद विक्की कौशल ने खुद एक किस्सा शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा- 'एक बार मां के साथ भी ऐसा ही हुआ था. मैं सो रहा था तभी नींद में बोला वो देख पर्स ले गया. तब मम्मी ने पूछा कौन पर्स ले गया, वो भी बुरी तरह हड़बड़ा गई थीं.'

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Sunny Kaushal actor vicky kaushal chhaava vicky kaushal vicky and sunny kaushal vicky kaushal used to talk in sleep Chhaava actor vicky kaushal
Advertisment