नहीं रहे मशहूर एक्टर, गंभीर बीमारी के चलते तोड़ा दम, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Actor dies at 85: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जिसकी वजह से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है. खबर है कि एक दिग्गज एक्टर का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-12T125657.848

नहीं रहे मशहूर एक्टर

Actor dies at 85: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सुबह-सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. खबर है कि एक दिग्गज एक्टर ने 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. एक्टर का सोडियम और पोटेशियम भी ठीक नहीं था. जिसकी वजह से कुछ समय पहले ही उन्हें  हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अफसोस हॉस्पिटल में उनकी हालत में सुधार नहीं हुई और दिन ब दिन उनकी हालत नाजुक होती गई और अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया .

Advertisment

मनोज मित्रा के बारे में 

हम जिस एक्टर के निधन की बात कर रहे हैं उनका नाम मनोज मित्रा है. मनोज मित्रा बंगाली एक्टर थे. उन्होंने बंगाली सिनेमा में  तपन सिन्हा की ‘बंछारामर बागान’ घरे बाइरे और गणशत्रु जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने थे. उन्होंने अपने करियर में  फेमस डायरेक्टर बुद्धदेब दासगुप्ता, तरुण मजूमदार शक्ति सामंत ,बासु चटर्जी और गौतम घोष की भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थीं. यही वजह है कि वह बंगाली इंडस्ट्री में काफी फेमस एक्टर थे.ऐसे में उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

वहीं फिल्मों के अलावा मनोज मित्रा 100 से भी अधिक नाटकों में भी काम कर चुके हैं.मनोज मित्रा को उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड से भी सम्मानित भी किया जा चुका है. एक्टर को साल 1985 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी का पुस्कार भी मिल चुका है. मनोज मित्रा के निधन से हर कोई दुखी है और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. एक यूजर ने मनोज मित्रा के लिए लिखा,'आपकी एक्टिंग और आपकी फिल्में सदाबहार रहेंगी', एक ने लिखा है 'सर आपका जाना इंडस्ट्री के लिए क्षति है', एक अन्य यूजर ने लिखा,' भावपूर्ण श्रद्धांजलि.'

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार...बोला- बिश्नोई हमारा दोस्त, सुनाई काले हिरण की नई कहानी

latest-news Manoj Mitra Manoj Mitra Passed Away Manoj Mitra Death Entertainment News in Hindi
      
Advertisment