वरुण धवन ने कुछ इस अंदाज में पैपराजी के साथ मनाया प्री बर्थडे सेलिब्रेशन, वीडियो हुआ वायरल

Varun Dhawan Pre Birthday Celebrations: वरुण धवन ने पैपराजी के साथ अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Varun Dhawan Pre Birthday Celebrations: वरुण धवन ने पैपराजी के साथ अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Varun Dhawan Pre Birthday Celebrations: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 24 अप्रैल को 38 साल के होने वाले हैं. ऐसे में बर्थडे से पहले एक्टर ने  मुंबई में पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया, जिसकी एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वरुण धवन कैजुअल टी-शर्ट में पैपराजी के साथ चॉकलेट केक काटते और उन्हें अपने हाथों से खिलाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

एक्टर का वर्कफ्रंट

बता दें कि फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.  इसके अलावा वह  'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बदलापुर', 'ABCD 2', 'दिलवाले' 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया','जुड़वा 2' ,'सूई धागा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही ' है जवानी तो इश्क होना है', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' , 'बॉर्डर 2' और 'भेड़िया 2'  जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Varun Dhawan latest entertainment news Varun Dhawan Pre Birthday Celebrations
Advertisment