Varun Dhawan Pre Birthday Celebrations: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 24 अप्रैल को 38 साल के होने वाले हैं. ऐसे में बर्थडे से पहले एक्टर ने मुंबई में पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया, जिसकी एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वरुण धवन कैजुअल टी-शर्ट में पैपराजी के साथ चॉकलेट केक काटते और उन्हें अपने हाथों से खिलाते नजर आ रहे हैं.
एक्टर का वर्कफ्रंट
बता दें कि फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बदलापुर', 'ABCD 2', 'दिलवाले' 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया','जुड़वा 2' ,'सूई धागा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही ' है जवानी तो इश्क होना है', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' , 'बॉर्डर 2' और 'भेड़िया 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.