पिता बनने के बाद अब वरुण धवन को सताने लगा है ये डर, पत्नी नताशा के लिए कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बहुत ही जल्द ही एक्शन थ्रिलर सीरिज से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरिज में एक्टर के साथ समांथा नजर आने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
वरुण धवन

वरुण धवन

हाल ही में वरुण धवन का एक इंटरव्यू खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने काफी सारे खुलासे किए है. वरुण धवन की आनेवाली सीरिज का नाम 'सिटाडेलः हनी बनी' है. वहीं इस सीरिज में वरुण धवन के साथ समांथा नजर आएंगी. सीरिज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इसी बीच एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइप को लेकर भी कुछ बातों का खुलासा किया है. 

Advertisment

पत्नी नताशा की करी तारीफ 

वरुण धवन ने कहा, '' मैं अभी भी पता लगा रहा हूं कि अब मुझे कितना जिम्मेदार होना चाहिए या मैं कितना बच्चा बनकर रह सकता हूं... मुझे लगता है पुरुषों को इस चीज से गुजरना पड़ता है. अभी तो नताशा सबकुछ कर रही हैं. मेरा उन्हें क्रेडिट देना बनता है, शुरुआत में हर चीज महिला करती है, पुरुष उसके बाद आता है और उपयोगी हो जाता है. मैं बस अभी उसके अपनी बेटी के साथ मजे ले रही हूं और उसके साथ खेल रहा हूं. एक पिता होना अभी बहुत मजेदार है और मैं हर रोज एक अच्छा पिता बनने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी वहां पहुंच पाया हूं.

ये भी पढ़ें - पिटबुल और दिलजीत को साथ देख बावले हुए फैंस, 'भूल-भुलैया 3' के गाने ने आते ही मचा दिया धमाल

 नताशा उन्हें घर से बाहर फेंक देंगी

इसके बाद वरुण धवन ने बताया कि अब वो टीवी की बहुत ही कम आवाज करते हैं. फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी पत्नी नताशा उन्हें घर से बाहर फेंक देंगी. 

ये भी पढ़ें -  एक्ट्रेस ने करवा चौथ पर पति की जगह देखा लिया था किसी और का चेहरा, फिर...

इस दिन रिलीज होगी सीरिज

सीरिज की बात करें तो इस सीरिज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है. सीरिज का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इसमें आपको के.के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार और शिवांकित परिहर जैसे बड़े स्टार नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें -  अमिताभ बच्चन के गैराज में शामिल हुई एक और लग्जरी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें - करण जौहर ने दिव्या खोसला को कहा अपशब्द, जिसे सुनकर बौखलाई एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

 

Natasha Dalal Varun Dhawan Natasha Citadel Honey Bunny Teaser Citadel Honey Bunny Natasha Dalal Varun Dhawan actor varun dhawan Natasha Dalal pregnancy
      
Advertisment