/newsnation/media/media_files/oQu3hXhtuPkTQFm5aHDp.jpg)
Varun Dhawan
Varun Dhawan-Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रिनाथ की दुल्हनिया' से लेकर 'कलंक' तक कई फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद भी करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इन दो स्टार्स का वो किस्सा सुनाएंगे, जब वरुण देर रात आलिया भट्ट के कमरे में घुस गए थे. फिर जब एक्टर ने जैसे ही आलिया को देखा तो वो बहुत डर गए और चिल्लाने लगे. आखिर ऐसा क्या हुआ था चलिए जानते हैं-
वरुण ने खोला आलिया का राज
वरुण धवन ने एक बार द कपिल शर्मा शो में आलिया भट्ट और उन जैसी तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की ब्यूटी का सीक्रेट खोलते हुए इसे सिर्फ मेकअप का कमाल बताया था. एक्टर ने कहा था- 'आलिया से कोई अगर रात में सोने से पहले मिल गया तो डर ही जाएगा. आलिया जब सोती है तो वह एक मास्क लगाकर सोती है. ऐसा लगता है कि किसी ने प्लास्टिक चिपकाया हुआ है. मैं एक बार रिहर्सल के लिए मिलने इसके रूम पर गया था. इसने दरवाजा खोला और मैं एकदम डर गया. इसने रात में अपने चेहरे पर एक व्हाइट सा मास्क लगाया. जो देखने में प्लास्टिक जैसा होता है और उसे देखकर बच्चे तो क्या मैं भी डर गया था.' वरुण की बात पर आलिया ने कहा कि वो फेस को ठीक रखने के लिए रात में मास्क लगाती हैं.
आलिया और वरुण का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस जल्द ही जिगरा में नजर आने वाले हैं और इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा के लिए शूटिंग कर रही हैं. वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2023 में जान्हवी के साथ बवाल में देखा गया था. वहीं स्त्री 2 में एक्टर का कैमियो भी था. अब एक्टर डल्द ही बेबी जॉन और सिटाडेल हनी बनी में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Munjya एक्टर हुए कास्टिंग काउच का शिकार, रातों-रात बॉलीवुड छोड़ वापस लौटे हरियाणा; अब बयां किया दर्द