Samantha की इस चीज से इंप्रेस हुए Varun Dhawan, अब खुद करते हैं फॉलो

Varun Dhawan Follows Samantha Ruth Prabhu: वरुण धवन ने खुलासा किया कि वो सामंथा की एक चीज से काफी इंप्रेस हो गए और उसे खुद भी फॉलो करने लगे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Varun SAM

Varun Dhawan Follows Samantha Ruth Prabhu

Varun Dhawan Follows Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बन्नी (Citadel: Honey Bunny) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस सामंथा को इससे पहले फैमली मैन 2 में भी देखा गया था.  इस बीच सामंथा और वरुण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन ने खुलासा किया कि वो सामंथा की एक चीज से काफी इंप्रेस हो गए और उसे खुद भी फॉलो करने लगे. इतना ही नहीं एक्टर ने सामंथा के डेडिकेशन की भी खूब तारीफ की. 

Advertisment

सामंथा को फॉलो करते हैं वरुण

दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर सामंथा की एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो  LED लाइट थेरेपी लेते हुए दिखाई दी थी. जिसमें डिस्को की तरह लाल लाइट चमकती दिखी. ऐसे में अब वरुण धवन ने खुलाया किया कि वो भी ये थेरेपी ले रहे हैं. वायरल वीडियो में एक्टर कहते हैं- 'रेड लाइट थेरेपी, मेडिटेशन, देखों में फॉलोवर हूं.' फिर सामंथा कहती हैं- 'तुम्हें रेड लाइट पसंद आया, तुम्हारी स्किन ग्लो कर रही हैं. तुम पहले से ज्यादा ग्लो कर रहे हो.' बता दें, ED लाइट थेरेपी एक सुरक्षित ट्रीटमेंट है, जिसमें स्किन को बेहतर बनाने के लिए खास LED से निकली लाइट स्किन में प्रवेश कराई जाती है.ये लाल या फिर नीले रंग की होती है.

ये भी पढ़ें- 'मेरा चेहरा पैरालाइज है?', ऐसा बोलने वालों पर आल‍िया भट्ट का निकला गुस्सा, लिख दी लंबी चौड़ी नोट

वरुण ने की सामंथा की तारीफ

वायरल वीडियो में आगे जब  एक्ट्रेस सामंथा से ये सवाल किया गया कि उन्होंने फिटनेस के लिए किन चीजों को छोड़ा है. तो एक्ट्रेस कहती हैं- सबकुछ, फिर वरुण आगे कहते हैं- 'ये बहुत ही डेडिकेटेड हैं, हम डिनर डेट पर थे, हर कोई कुछ ना कुछ या मीठा खा रहा था, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं खाया.' वहीं, 'सिटाडेल: हनी बन्नी' की बात करें तो इसका प्रीमियर 7  नवंबर को प्राइम वीडियो पर होने वाला है. ये अमेरिकी सीरीज 'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन हैं, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु लीड रोल में हैं. इनके अलावा इसमें के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार जैसे कलाकार भी हैं. 

ये भी पढ़ें- सिंगर केके के ये Soulful गाने भूलाना है मुश्किल, दर्द में भी लबों पर आ जाएगी मुस्कान

Samantha Ruth Prabhu Varun Dhawan Viral Video Citadel Honey Bunny Teaser Citadel Honey Bunny Varun Dhawan
      
Advertisment