/newsnation/media/media_files/2025/02/05/EdImiTvSqAnsFwoJXlw2.jpg)
Valentine Week Re Release Movie
Valentine Week Re Release Movie: प्यार का महीना यानी की फरवरी शुरु हो चुका है और अब जल्द ही वैलेंटाइन वीक भी शुरु होने वाला है. इस वीक में सिनेमाघरों में रोमांटिक फिल्मों की भरमार लगने वाली है. जिसे आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं. सिनेमा की तरफ से वैलेंटाइन वीक पर कपल के लिए एक स्पेशल तोहफा दिया जा रहा है. जिसमें बॉलीवुड की कुछ रोमांटिक और क्लासिक फिल्में दोबारा थिएटर में री-रिलीज होने जा रही हैं. आइए आपको बताते है कि किस दिन कौन- सी फिल्म रिलीज होगी.
सनम तेरी कसम
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानी की रोज डे से होगी. इस दिन मोस्ट पॉपुलर रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज होगी. एक बार फिर ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की कहानी थिएटर्स में लोगों को रुलाने वाली है.
सिलसिला
‘सनम तेरी कसम’ के अलावा 7 फरवरी को अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' जो कि 1981 में रिलीज हुई थी. एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बचना ए हसीनो
रणबीर कपूर, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और मिनिषा लांबा की फिल्म 'बचना ए हसीनो' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जो कि 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी.
बरेली की बर्फी
राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'बरेली की बर्फी' भी 7 फरवरी को रिलीज होगी. ये फिल्म निकोलस बैरेउ के उपन्यास द इंग्रीडिएंट ऑफ लव पर आधारित है.
जब वी मेट
14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन डे के दिन 2007 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जब वी मेट' है. इस फिल्म को फैंस आज भी उतना ही पसंद करते हैं. फिल्म में फैंस को करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी खूब पसंद आई थी.
चांदनी
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' ब्लॉकबस्टर रही थी. यह फिल्म 14 फरवरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था जिसमें श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
आवारा
राज कपूर की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'आवारा' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म में राज कपूर, नरगिस और पृथ्वीराज कपूर ने मुख्य रोल निभाया था.
आराधना
राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, फरिदा जलाल जैसे कलाकारों से सजी क्लासिक फिल्म 'आराधना' को भी फरवरी के महीने में थिएटर में एंजॉय किया जा सकता है हालांकि यह वैलेंटाइन वीक के बाद यानि 28 फरवरी के लिए शेड्यूल की गई है.