Advertisment

ऋषभ पंत के बाद अब इन दो खिलाड़ियों संग इश्क फरमाना चाहती हैं Urvashi Rautela, बनाना चाहती हैं लव ट्रायंगल

Urvashi Rautela on dating: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम बीते कुछ समय से लगातार क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ रहा है. हालांकि, दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया. इसी बीच ऋषभ पंत के बाद उर्वशी रौतेला का दिल जिन दो खिलाड़ियों पर आया है उनका नाम सुनकर आप सब चौंक जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-14T133844.609

इन दो खिलाड़ियों संको डेट करनाचाहती हैं Urvashi Rautela

Advertisment

Urvashi Rautela on dating: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर डेटिंग लाइफ की वजह से खबरों में छाई रहती हैं. बीते कुछ समय से उनका नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ रहा था. दोनों की डेटिंग की खबरें आए दिन चर्चा में छाई रहती थीं.कई बार इन खबरों को चर्चा में लाने का काम खुद उर्वशी रौतेला कर चुकी हैं. वो कई बार कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर देती थीं, जिसको फैंस ऋषभ पंत के साथ जोड़ने लगते थे. इतना ही नहीं कुछ फैंस तो उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत से शादी करने की भी नसीहत देते हुए दिखाई देते थे.

उर्वशी ने डेटिंग पर की बात

हालांकि इन खबरों पर न तो कभी उर्वशी रौतेला ने कोई रिएक्शन दिया ना ही ऋषभ पंत ने. भले ही उर्वशी का ऋषभ पंत के साथ कोई चक्कर हो या न हो लेकिन वो जिन दो खिलाड़ियों को डेट करना चाहती है उनका नाम हम आपको जरूर बता सकते हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्वशी रौतेला एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किन दो खिलाड़ियों के साथ लव ट्रायंगल में रहना चाहती हैं. उर्वशी ने फुटबॉल के दो दिग्गज का नाम लिया. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं. 

इन दो खिलाड़ियों से इश्क लड़ाना चाहती हैं उर्वशी

दरअसल, एक इंटरव्यू में जब उर्वशी रौतेला से पूछा गया कि वह आखिर किसे डेट करना चाहेंगी. तो उन्होंने जिनका नाम लिया उसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया. उर्वशी रौतेला ने जिनको डेट करने की इच्छा जाहिर की वो दो फुटबॉलर हैं. जी हां, उर्वशी ने कहा कि वह फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के साथ लव ट्रायंगल में रहना चाहती हैं. रोनाल्डो (footballer Cristiano Ronaldo) और मेस्सी (Lionel Messi) .दोनों ही फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े नाम हैं. उर्वशी रौतेला के इस ब्यान से ये तो साफ है कि वह सिंगल है और उनका ऋषभ पंत के साथ कोई अफेयर नहीं हैं. वहीं उर्वशी ने अपने इस जवाब से ये भी जाहिर कर दिया है कि उन्हें एक्टर्स में नहीं बल्कि खिलाड़ियों को डेट करने में ज्यादा दिलचस्पी है.

ये भी पढ़ें- 'ये एश्वर्या के लायक नहीं...', अभिषेक बच्चन ने भरी महफिल में पत्नी को किया शर्मिंदा, वीडियो देख लोगों का चढ़ा पारा

latest-news Rishab Pant Entertainment News in Hindi actress urvashi rautela Cristiano Ronaldo footballer lionel messi Urvashi Rautela lionel messi
Advertisment
Advertisment
Advertisment