Urvashi Rautela Spotted: उर्वशी रौतेला ने मंदिर विवाद के बाद पहली बार अपना पब्लिक अपीयरेंस दिया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ऑल डेनिम लुक में नजर आ रही हैं.
Urvashi Rautela Spotted: उर्वशी रौतेला ने कुछ दिनों पहले उन्होंने उत्तराखंड में एक मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग उठने लगी थी. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि बद्रीनाथ धाम के पास उनका एक मंदिर है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं. वहीं उनके इस बयान के बाद उर्वशी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
वायरल हुआ उर्वशी रौतेला का वीडियो
इतना ही नहीं उत्तराखंड में तो उनके इस बयान से बवाल तो मचा ही साथ ही वहां के तीर्थ पुरोहित भी काफी ज्यादा भड़क उठे थे. ऐसे में मंदिर पर दिए बयान के बाद जब उर्वशी रौतेला को लगा कि विवाद बढ़ रहा है, तो उन्होंने इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि उन्होंने उनके स्टेटमेंट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. वहीं अब इस विवाद के बाद पहली बार एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने पैपाराजी को पोज दिया और हाथ जोड़कर सभी को थैंक्स भी कहा . उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us